Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईओबी बैंक लूटकांड में सुराग देने वालों को मिलेगा उचित इनाम

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 03:49 PM (IST)

    एडीजी सीआईडी ने कहा है कि रांची के आईओबी बैंक में लूट मामले में जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा।

    आईओबी बैंक लूटकांड में सुराग देने वालों को मिलेगा उचित इनाम

    रांची, जेएनएन। रांची के आईओबी बैंक में लूट मामले में जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा। यह घोषणा एडीजी सीआईडी ने की है।

    उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले क्रिमिनल्स की सूचना देने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों से संबंधित कोई जानकारी किसी के पास हो तो वह पुलिस को इंफॉर्म कर सकता है।

    सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा, अपराधियों की पहचान बताने वाला किसी भी वक्त फोन कर या मिलकर जानकारी दे सकता है।

    एडीजी , सीआईडी मोबाइल नंबर-
    9771432100
    रांची डीआईजी मोबाइल नंबर-
    9431706118
    रांची  एसएसपी मोबाइल नंबर 94317 06136,⁠⁠⁠ 

    एडीजी सीआईडी ने आज रांची में बैंक लूटकांड की समीक्षा की। पिछले दो साल में बैंको  में हुई वारदात की  समीक्षा की। बैठक में एडीजी सीआईडी, आइजी सीआइडी, रांची डीआइजी, रांची एसएसपी, एसपी सीआइडी, सिटी एसपी, रांची ग्रामीण एसपी, एसपी एटीएस और रांची डीएसपी भी मौजूद थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची में 2016-2017  में हुए सभी बैंक लूटकांड की समीक्षा हुई। वहीं ए़डीजी सीआइ़डी ने बैंक लूट की वारदात को रोकने के लिए लिए निर्देश दिए।बैंक लूट की बारदात की हर सप्ताह समीक्षा होगी। अपराधियों को पकड़ने के लिए और घटना का खुलासा के लिए एटीएस -सीआईडी और जिला पुलिस मिल कर काम करेगी।

    समीक्षा में इस बात पर चर्चा हुई कि बैंको में कोई वारदात हो तो उसकी जानकारी उसी समय पुलिस को मिले, जिससे पुलिस तुरंत हरकत में आ जाए। बैंक में सिक्रियूटी सेंसर लगाने को कहा जाएगा, जिसे कोई घटना होने पर पुलिस अधिकारी को तुरंत जानकारी हो जाएगा।

    सिक्रियूटी सेंसर से पुलिस अधिकारी के फोन पर एसएमएस आएगा-जिसे पुलिस अधिकारी समझ सकेंगे कि कोई वारदात हुई है। बैंको में सुरक्षा गार्ड रखने के लिए भी कहा गया है।

    पुलिस ने  सभी बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी है। बैंकों की मुख्य व बड़ी शाखाओं में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है। बैंकों व एटीएम के आसपास संदिग्ध परिस्थिति में भटक रहे लोगों पर भी नजर रहेगी,  जिससे कोई अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश न कर सके और न ही रेकी कर पाए।

    बैंकों को सुझाव

    बैंक आने वाले हर व्यक्ति की पासबुक चेक करें। अगर पैसे जमा करने आया है, तो चेक करें कि उसने कैश रखा है कि नहीं। यह भी कहा गया कि वे बैंक के बाहर भी नजर रखें कि कोई बाइक चालू करके तो नहीं खड़ा है। आमतौर पर बदमाशों का एक साथी चालू बाइक लेकर बाहर खड़ा रहता है। लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखने की हिदायत दी गई।


    गौरतलब है कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की किशोरगंज शाखा से सोमवार को तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े साढ़े तीन मिनट में 7.65 लाख रुपये लूट लिए थे और मोटरसाइकिल से भाग निकले। बैंककर्मियों व ग्राहकों के अनुसार अपराधियों में दो हेलमेट पहने थे। हेलमेट पहने दोनों अपराधियों के हाथ में पिस्टल व एक के हाथ में भुजाली थी। तीनों अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई। इसके बावजूद अपराधी भागने में सफल रहे। जिस बैंक में लूट की यह घटना घटी है, उस बैंक में एक भी सुरक्षागार्ड नहीं था। लूट के वक्त कुल 14 लाख रुपये थे। कैशियर की सूझबूझ से शेष राशि बच गई।

    यह राजधानी की दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें बैंक का अपना कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। घटना दिन के करीब 2.50 बजे की है। तीन अपराधियों ने बैंक में घुसते ही कर्मचारियों व ग्राहकों को गोली मारने की धमकी दी। एक अपराधी कैश काउंटर पर गया और रुपये लूट लिए। अपराधियों की गतिविधियों के वक्त कैशियर ने चालाकी की और कुछ राशि छुपा ली। इस कारण अपराधी केवल 7 लाख 65 हजार 300 रुपये ही लूट सके। लूट की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम बैंक पहुंची और पूरे शहर में एंटी क्राइम चेकिंग शुरू कर दी गई, पर अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला।

    यह भी पढ़ेंः रांची में बैंक से दिनदहाड़े 7.65 लाख रुपये की लूट 

    यह भी पढ़ेंः लव, सेक्स और धोखा की दास्तान