रामगढ़ में ग्रामीणों ने कराई प्रेमी युगल की शादी
रामगढ़ में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी शिव मंदिर में करा दी।

गोला (रामगढ़)। गोला थाना क्षेत्र के चोकाद गांव में पंचायत के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी स्थानीय शिव मंदिर में करा दी। पंचायत की मुखिया रूपा देवी की मौजूदगी में रिवाज के मुताबिक शादी कराई गई।
बताया गया कि चोकाद गांव के सुरेश करमाली का पुत्र अंकित करमाली व रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोठार गांव के रमेंद्र करमाली की पुत्री का महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पूर्व अपनी रजामंदी से प्रेमिका को प्रेमी ने अपना घर ले आया। युवती के घरवाले वाले सीधे चोकाद गांव पहुंचे। युवती को को युवक के घर में पाया गया। इस दौरान युवती के परिजनों ने इसकी सूचना पंचायत की मुखिया को दी।
मुखिया ने पहल करते हुए युवक के पिता को बुलाया। दोनों पक्षों में बात चीत के बाद शादी करने पर सहमति जताई गई। मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी गई। मौके पर जनक करमाली, कालीपोदो करमाली, सोनु करमाली, महाबीर करमाली, जीतन चक्रवर्ती, सुचन नायक, गोवर्धन साव, गौड चंद चक्रवर्ती समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।