Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री जयंत के नाम पर रंगदारी मांगने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 02:41 PM (IST)

    रंगदारी मांगने के आरोप में भाजपा नेता अजय कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री जयंत के नाम पर रंगदारी मांगने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, रामगढ़। मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के अभियंता मोइनुद्दीन से केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के नाम पर 20 हजार रुपये रंगदारी मांगने के मामले में रामगढ़ पुलिस ने भाजपा नेता अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में दबाव में देर शाम उसे छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के निवासी मोइनुद्दीन स्थानीय नया बस पड़ाव के पीछे आदर्श नगर में भाड़े के मकान में रहते हैं। उनकी शिकायत पर रामगढ़ थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह में ही भाजपा नेता अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अजय को छुड़वाने के लिए दल के कई लोग सुबह से ही थाने में जम गए। करीब 10 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद जेई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के तहत पुलिस ने भाजपा नेता को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली।

    अपराह्न् में भाजपा नेता को हथकड़ी लगाकर जेल भेजने के पूर्व मेडिकल जांच के लिए छत्तरमांडू स्थित सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने भाजपा नेता को छोड़ दिया। मोइनुद्दीन ने 18 मई को रामगढ़ थाना में अजय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले अजय सिंह, उनके पुत्र अमित सिंह व अक्षय सिंह ने उनसे पार्टी के नाम पर पांच हजार रुपये का चंदा मांगा था। उसने उस वक्त पांच हजार रुपये दे दिए थे। इसके बाद 16 मई को उसने जयंत सिन्हा के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की।

    यह भी पढ़ेंः मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख भागे नक्सली  

    यह भी पढ़ेंः तारा शाहदेव मामले में हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार समेत तीन पर चार्जशीट