पहली बार मांडू पहुंची रेल
मांडू : मांडू की धरती पर पहली बार रेल का इंजन मांडू चटी स्थित रेलवे स्टेशन में गुरूवार को पहुंची। इस
मांडू : मांडू की धरती पर पहली बार रेल का इंजन मांडू चटी स्थित रेलवे स्टेशन में गुरूवार को पहुंची। इस दौरान ट्रायल रेल को देखने के लिए रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सैकडों ग्रामीणों की भीड़ देखी गयी। ट्रायल रेल का इंजन संख्या 18592/16854 कुजू रेलवे स्टेशन से फूल माला से सज धजकर तथा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर हजारीबाग के लिए रवाना हुई थी। ट्रायल रेल परिचालन शुरू होने से आस पास के ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। वहीं इससे पूर्व इंजन में बैठे पदाधिकारियों ने हेसागढा स्थित रेलवे पुल व दुधी नदी स्थित रेलवे पुल पर रूक कर पटरी व रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। इससे पूर्व सुबह में एक रेल इंजन भी बरकाकाना से हजारीबाग और पुन: हजारीबाग से बरकाकाना पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।