Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामगढ़ स्टेशन पर लूप लाइन का हुआ ट्रायल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 24 Feb 2014 10:49 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, रामगढ़ : रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को लूप लाइन का ट्रायल हुआ। इस क्रम में 11.55 बजे गुड्स ट्रेन को बड़े सिग्नल पर दौड़ाया गया। लूप लाइन पर रांची की ओर से आ रही गुड्स ट्रेन बरकाकाना तक गई। वैसे इसका विधिवत उद्घाटन डीआरएम रांची गजानंद माल्या करेंगे। हालांकि उद्घाटन को लेकर तिथि का निर्धारण अब तक नहीं हो पाया है। सोमवार से ही लूप लाइन पर गाड़ियां आ-जा रही हैं। इसे रेलवे के जानकार बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। इस पर ट्रायल गत शनिवार से ही चल रहा रहा था। 22 फरवरी को इंटरसिटी एक्सप्रेस को इस पर लिया गया था। इससे पहले कई गुड्स ट्रेनों को भी इस पर लिया गया था। अंतिम ट्रायल सोमवार को किया गया और इसे अन्य ट्रेनों के लिए नियमित कर दिया गया। यह रामगढ़ रेलवे स्टेशन का दूसरा लूप हो गया। माना जा रहा है कि इससे गाड़ियों के विलंब होने की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। इस संबंध में रामगढ़ रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एम खान ने बताया कि 21 फरवरी से 24 फरवरी तक नन इंटरलॉकिंग का काम चला और वह आज पूरा हो गया। यह स्टेशन का दूसरा लूप हो गया और अब इस पर नियमित रूप से गाड़ियां आया-जाया करेंगी। अब कोच्चि एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म लाइन पर लिया जा सकेगा। जबकि पहले ऐसा नहीं हो पाता था। इस सुविधा से यात्रियों को फायदा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट---

    युद्ध स्तर पर चल रहा सौंदर्यीकरण का कार्य

    रामगढ़ : रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। निर्माण से जुड़े अभियंता स्टेशन को अलग रूप देने में लगे हैं। प्लेटफार्म के विस्तारीकरण से रामगढ़ रेलवे स्टेशन भी रांची मंडल के बड़े स्टेशन के रूप में सामने आएगा। माना जा रहा है सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा होते ही एक साथ इसका विधिवत उद्घाटन होगा। इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं।