शादी का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसाया, दुष्कर्म के बाद बेचा
नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने व उसे बेचने का मामला प्रकाश में आया है। घटना झारखंड की है।
संवाद सूत्र, मोहम्मदगंज। मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने व उसे दिल्ली के एक सेठ के हाथों बेचने मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर 10 अप्रैल को मोहम्मदगंज थाना कांड संख्या 16, 17 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। इसमें भादवि की धारा 363, 370, 506, 34 एवं 4,8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि गढ़वा जिला कांडी थाना अंतर्गत कवलदाग गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान ने शादी का झांसा देकर युवती को प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद धर्मेंद्र पासवान व एक महिला ने संबंधित नाबालिग युवती को ट्रेन से रांची ले गए। रात में उसके साथ धर्मेंद्र पासवान ने दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को पुन: दिल्ली ले गए। वहां उपेंद्र कहांर के माध्यम से एक सेठ के हाथों युवती को बेच दिया गया। उस सेठ के मोबाइल से युवती ने किसी तरह अपने परिवार वालों को सूचना दी। इसके बाद भागकर घर वापस आ गई।
लापता होने का सनहा मोहम्मदगंज थाना में युवती के परिजन ने एक फरवरी 2017 को दर्ज कराया था था। इधर 10 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में कवलदाग गांव निवासी शिवनाथ राम के पुत्र धर्मेंद्र पासवान, रामनाथ राम की पुत्री सरस्वती कुमारी, गाजी बिहरा गांव निवासी पंचम पासवान की पत्नी शीला देवी, रामचंद्र पासवान के पुत्र पंचम पासवान, रांची के बिनोद व लातेहार के महुआडांड निवासी उपेंद्र कुमार को अभियुक्त बनाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।