Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों का बमों और गोलियों का जखीरा बरामद

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 07:59 AM (IST)

    एसपी अनूप बिरथरे को गुप्त सूचना मिली थी कि सेरेनदाग पुंडरू जंगल में नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी है।

    लातेहार, जागरण संवाददाता। झारखंड में लातेहार-पलामू सीमा क्षेत्र के सेरेनदाग पुंडरू जंगल में शनिवार को सीआरपीएफ व जिला पुलिस को तबाही मचाने के लिए छिपाकर रखे गए विस्फोटकों का जखीरा मिला। यहां चार प्रेशर कुकर बम, नौ टिफिन बम, 10 पाइप बम व तीन खाली सिलेंडर के साथ-साथ लोहे के दो कंटेनरों में बंद कर रखी गई लगभग 11 हजार गोलियां मिली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त छापेमारी अभियान में काफी संख्या में विस्फोटक बनाने के सामान मिले। रांची से आए बम निरोधक दस्ते ने बमों को जंगल में ही निष्कि्रय कर दिया। सूत्रों ने बताया कि एसपी अनूप बिरथरे को गुप्त सूचना मिली थी कि सेरेनदाग पुंडरू जंगल में नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी है। इसके बाद सीआरपीएफ जी 11 के सहायक कमांडेंट अमित सचान, इंस्पेक्टर मोहन ¨सह व थानेदार योगेंद्र पासवान के नेतृत्व में शनिवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुंडरू के जंगल में पुलिस को अलग-अलग झाडि़यों में छिपा कर रखे गए विस्फोटक मिले।

    पढ़ें- सूबे का कुख्यात नक्सली तेघड़ा से गिरफ्तार