Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग रूट पर ट्रेन परिचालन को मिली हरी झंडी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 Jan 2015 10:31 PM (IST)

    झुमरीतिलैया : प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग आजादी के 67 साल के बाद रेलमार्ग से जुड़ रहा है। इस खंड पर

    झुमरीतिलैया : प्रमंडलीय मुख्यालय हजारीबाग आजादी के 67 साल के बाद रेलमार्ग से जुड़ रहा है। इस खंड पर शीघ्र ही यात्री ट्रेन चलाने की तैयारी रेल प्रशासन जुट गया है। गत 23 एवं 24 दिसंबर को सीआरएस पीके वाजपेयी ने प्रस्तावित रेलखंड का ट्राली एवं स्पेशल ट्रेन के जरिए इस खंड का निरीक्षण किया था। उन्होंने सोमवार को पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर को इस संबंध में रेलखंड पर ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। इस बात की पुष्टि पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने की है। बताते चलें कि सीआरएस के दौरे के क्रम में निर्माण विभाग महेंदू्र के सीईओ एलएम झा, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम बीबी सिंह एवं हाजीपुर मुख्यालय के कई अधिकारी भी मौजूद थे। इधर, धनबाद रेल मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक वेद प्रकाश ने बताया कि कोडरमा-हजारीबाग रेल लाइन पर ट्रेन चलाने की अनुमति रेल बोर्ड दिल्ली से मिलते ही ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस माह में कोडरमा से हजारीबाग के लिए मालगाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो रही है। मंगलवार को रेल अधिकारी कोडरमा-हजारीबाग रेल खंड का निरीक्षण करेंगे। कोडरमा-रांची वाया हजारीबाग रेल खंड के पहले चरण में करीब 80 किलोमीटर का परिचालन होना है और इसके बीच सात स्टेशन व दो हॉल्ट बनकर तैयार है। ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद अब हजारीबागवासियों को सीधे देश की राजधानी दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से संपर्क स्थापित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें