Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज डीआरएम करेंगे कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड का निरीक्षण

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Nov 2014 07:20 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा-रांची वाया हजारीबाग नई रेल खंड को शुरू कराने की प्रक्रिया

    संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा-रांची वाया हजारीबाग नई रेल खंड को शुरू कराने की प्रक्रिया एवं आगामी 3 दिसंबर को सीआरएस के प्रस्तावित दौरे को लेकर धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक बीबी सिंह गुरुवार को नवनिर्मित कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में धनबाद रेल मंडल के वरीय परिचालन प्रबंधक वेद प्रकाश ने बताया कि ट्राली एवं ट्रेन के जरिए निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली जाएगी। उनके प्रस्तावित दौरे को लेकर निर्माण विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। दौरे के क्रम में पूर्व-मध्य रेलवे महेंदू्र के चीफ इंजीनियर बीपी गुप्ता के अलावा निर्माण विभाग एवं धनबाद रेल मंडल के कई वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे। डीआरएम इस दौरान गझंडी एवं कोडरमा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    211 बेटिकट यात्री से 75 हजार का जुर्माना

    झुमरीतिलैया: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर धनबाद रेल मंडल के द्वारा दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बुधवार की संध्या तक इस अभियान में 211 बेटिकट यात्रियों से 75510 रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान की वजह से जनरल एवं प्लेटफार्म टिकट की बिक्री में इजाफा हुआ। वहीं एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर रिजर्वेशन डब्बा में सफर करने वाले यात्रियों 272 रुपये प्रति यात्री जुर्माना वसूला गया। यह अभियान धनबाद-गया इंटरसिटी, हटिया-पटना एक्स., पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्स., कोलकाता-जम्मूतवी एक्स., अजमेर-सियालदह एक्स., नई दिल्ली-हावड़ा पुर्वा एक्स., आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर आदि ट्रेनों में चलाया गया। अभियान में धनबाद एवं गोमो स्क्वार्य दल के लगभग दो दर्जन से अधिक महिला एवं पुरुष टीटीई, आरपीएफ शामिल थे। अभियान का नेतृत्व सीआईटी केआर दास, एसपी सिंह, सीटीआई केके ओझा आदि कर रहे थे।

    आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तार

    झुमरीतिलैया: कोडरमा रेलवे जंक्शन पर संदेहास्पद रूप से झगड़ा करने एवं आरपीएफ के जवान को धमकी देने के जुर्म में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर धनबाद रेल न्यायालय भेजा गया। यह जानकारी आरपीएफ के सबइंस्पेक्टर सीबी दूबे ने दी। उन्होंने बताया कि रेलवे एक्ट की धारा 145, 146 एवं 147 के तहत कोलकाता के काजल मजूमदार, डोमचांच के सूरज राम एवं मनोहर राम को गिरफ्तार किया गया।