Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Feb 2013 01:23 AM (IST)

    झुमरीतिलैया: स्वामी विवेकानंद जी के 150वीं जयंती को लेकर सोमवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के तहत जिले के 13 से 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर झुमरीतिलैया ब्लॉक रोड स्थित शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, माडर्न पब्लिक स्कूल, शारदंबा हाईस्कूल, शारदा हाईस्कूल समेत अन्य विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद सा‌र्द्धशती समारोह समिति के सदस्यों द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि मधुसूदन दारूका, आरएसएस के जिला संघचालक सुरेश प्रसाद सिंह, विद्या विकास समिति हजारीबाग के संभाग निरीक्षक रामावतार साहु, सा‌र्द्धशती समिति के जिला संयोजक सुरेश प्रसाद, दिनेश्वर प्रसाद एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजनाथ राणा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्री दारूका ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं को स्वामी जी के आदर्श को अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वयं सुशिक्षित बनाने के साथ-साथ के बच्चों को पढ़ा-लिखाकर अच्छा मनुष्य बनाने का प्रण लेना चाहिए। कार्यक्रम को विद्या विकास समिति हजारीबाग के संभाग निरीक्षक रामावतार साहु, सा‌र्द्धशती समिति के जिला संयोजक सुरेश प्रसाद, क्लोरोफिल विद्यालय के निदेशक अजय अग्रवाल, ग्रिजली विद्यालय के शिक्षक विजय सिंह आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि अच्छे उद्देश्य को लेकर 100 युवक मिलकर काम करें तो देश का कायाकल्प हो सकता है। उनके बताये गए संदेश को आज जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वामी विवेकानंद सा‌र्द्धशती समिति के लोग लगे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर 20 मार्च से 10 अप्रैल तक प्रत्येक घरों में स्वामी जी की एक तस्वीर निश्शुल्क दी जाएगी और उनके साहित्य को ले जाया जाएगा। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर डीएस पटेल, नारायण सिंह, नगर संघचालक गोपाल प्रसाद सिन्हा, ब्रह्मादेव सिंह चौहान, रंगनाथ पाठक, शंकर गोपाल, रंजीत पांडेय, कृष्णचंद कन्हैया, राजेंद्र तिवारी, हरिशंकर कुमार, रूबिता उपाध्यक्ष आदि मौजूद थे। वहीं कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य महेंद्र सिंह, डा. रामविलास केवट ने स्वामी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। वहीं मार्डन पब्लिक स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां प्राचार्य संगीता शर्मा ने भी स्वामीजी के बताए मार्गो पर चलने का आह्वान किया। यहां सिद्धि प्रसाद एवं सविता सिन्हा ने कार्यक्रम को संपन्न कराया। सेक्रेड हार्ट स्कूल में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां निदेशक प्रमोद कुमार एवं प्राचार्य ने स्वामी जी के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर पर ब्रजेश कुमार ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम कराया। वहीं शारदंबा स्कूल के बच्चों ने अड्डी बंगला रोड स्थित दुर्गामंडप प्रांगण में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया। यहां नगर संघचालक गोपाल प्रसाद, हरिशंकर कुमार ने कार्यक्रम को संपन्न कराया। मौके पर विद्यालय के निदेशक अशोक चौरसिया मौजूद थे।

    मरकच्चो स्टेडियम में हुआ सूर्य नमस्कार

    मरकच्चो: स्वामी विवेकानंद सा‌र्द्धशति समारोह के आयोजन को लेकर सोमवार को मरकच्चो स्टेडियम में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मध्य विद्यालय मरकच्चो, उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय काली मंडा के छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया। इसके प्रखंड के कई स्कूलों में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख मनोज वर्णवाल, दिगंबर सिंह, अरविंद कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर