Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खूंटी में मुठभेड़ में मारे गए दो उग्रवादी, हथियार बरामद

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Wed, 13 Sep 2017 10:39 AM (IST)

    मुठभेड़ में पीएलएफआई के दो उग्रवादी मारे गए। इस दौरान हथियार भी बरामद किए गए हैं।

    खूंटी में मुठभेड़ में मारे गए दो उग्रवादी, हथियार बरामद

    जागरण संवाददाता, खूंटी। पश्चिमी सिंहभूम के गुदरी थाना क्षेत्र के कांटाबंदा टोली गांव के पास झरियागढ़ा पहाड़ पर पुलिस व पीएलएफआइ उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो उग्रवादी मारे गए। मुठभेड़ मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मुठभेड़ पीएलएफआइ के मंगरा उरांव व शनिचरा सुरीन के दस्ते व खूंटी जिला पुलिस बल, चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ की 94 बटालियन के जवानों के बीच हुई। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है। मारे गए उग्रवादियों में महिला नक्सली की उम्र लगभग 20 वर्ष व पुरुष नक्सली की उम्र 24 वर्ष है। दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की सूचना मिलने पर खूंटी के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा व चाईबासा के एसपी अनिश गुप्ता घटनास्थल पर बल के साथ पहुंचे।

    पुलिस को सूचना मिली थी कि झरियागढ़ा जंगल में पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया)उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। इस पर पुलिस टीम का गठन कर सोमवार की रात कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस जैसे ही झरियागढ़ जंगल पहुंची उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवानों ने जवाबी फाय¨रग की। जिसमें दो उग्रवादी मारे गए। पुलिस के अनुसार मौसम खराब होने के बावजूद भी इलाके में सर्च अभियान जारी है। वास्तविक सफलता की जानकारी इलाके में चलाये जा रहे सर्च अभियान के समाप्ति के बाद सार्वजनिक की जाएगी।

    क्या-क्या हुआ बरामद

    नाइन एमएम की एक कारबाइन, दो दोनाली बंदूक, कारतूस, दो मोबाइल फोन व सात पिट्ठू मिले हैं।

    नक्सलियों के खिलाफ चल रहा पुलिस का अभियान
    खूंटी व चाईबासा पुलिस नक्सलियों एवं उग्रवादियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चला रही है। पुलिस को यह सफलता इसी अभियान के तहत मिली।

    यह भी पढ़ेंः प्रेमी को रात में घर बुलाया, पति और बेटे संग मिलकर मार डाला

    यह भी पढ़ेंः उग्रवादियों के खिलाफ ग्रामीणों ने भरी हुंकार, देंगे ऐसी सजा

    comedy show banner
    comedy show banner