Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर की जुड़वा जीभ देख हर कोई हैरान

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 01:18 PM (IST)

    किशोर की परेशानी देख माता-पिता तड़प रहे थे तो चिकित्सकों को भी कोई उपाय नहीं सूझ रहा था और वह आश्चर्यचकित थे।

    Hero Image
    किशोर की जुड़वा जीभ देख हर कोई हैरान

    जमशेदपुर, [ संवाद सहयोगी]। जुड़वा बच्चा आप बहुत देखे होंगे लेकिन जुड़वा जीभ के बारे में शायद ही सुने होंगे। रविवार को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ऐसा ही अद्भुत मामला सामने आया जो चिकित्सकों को हैरान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर की परेशानी देख माता-पिता तड़प रहे थे तो चिकित्सकों को भी कोई उपाय नहीं सूझ रहा था और वह आश्चर्यचकित थे। इस दौरान इमरजेंसी विभाग में किशोर को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर कर दिया गया।

    सारंडा के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत बंकी गांव निवासी सुलेमन बंकरे के 14 वर्षीय पुत्र जगजीवन बंकरे को शनिवार की रात करीब 12 बजे उल्टी हुई। इसके बाद अचानक जीभ के ऊपर एक और जीभ निकल आई। इसे देख माता-पिता घबरा गए और बगल के ही एक डॉक्टर को दिखाया। उस डॉक्टर को भी ज्यादा कुछ समझ में नहीं आया और एक दर्द का इंजेक्शन देकर तत्काल एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर पीड़ित दोपहर करीब 12 बजे पहुंचा। उसके बाद इमरजेंसी विभाग में तैनात सर्जन डॉ. केके सिंह ने उसे देखा तो हैरान रह गए।

    उन्होंने तत्काल ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्रजी को फोन किया और घटना की जानकारी दी। वे भी बिना देर किए अस्पताल पहुंचे और पीड़ित को ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में ले जाकर देखा। हालांकि, संसाधन के अभाव में वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके और उसे टीएमएच रेफर कर दिए।

    किशोर का 14 घंटे से खाना-पीना बंद : किशोर की मां ने बताया कि जब से दूसरी जीभ (मांस) निकल आई है तब से ही वे उसे रूमाल से पकड़ कर रखीं है, ताकि वह अंदर सांस की नली में नहीं जा सके। सांस लेने पर दूसरी जीभ अंदर की ओर खिंच जा रही है। किशोर खाना-पीना सबकुछ छोड़ दिया है। किसी तरह ढक्कन के माध्यम से पानी उसके मुंह में थोड़ा-थोड़ा दिया जा रहा है। उसमें से भी आधे पानी बाहर निकल आ रहा है।

    किशोर के पिता होमगार्ड में तैनात : किशोर के पिता सुलेमन बंकरे होमगार्ड जवान हैं। वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं। सुलेमन बंकरे को जब चिकित्सकों ने टीएमएच ले जाने की सलाह दी तो उन्हें सदमा लग गया। कुछ देर के बाद उन्होंने कहा कि उनके पास टीएमएच में इलाज कराने की राशि नहीं है। सिर्फ पांच हजार रुपये ही है, क्या इतने राशि में इलाज संभव होगा?  उन्होंने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई, ताकि किशोर की सर्जरी हो सके और उसकी जान बच सके।

    डॉक्टर ने बताया अद्भुत:

     डॉक्टर ने कहा-उनकी जीवन का पहला केस मेरे चिकित्सीय जीवन में इस तरह का यह पहला मामला है। जीभ के ऊपर निकल आया मांस गले के अंदर से है। खून की नली में रुकावट होने के कारण मांस बहुत ज्यादा सूज गया है, जिसे परिजन जुड़वा जीभ बता रहे हैं। इसे सर्जरी की मदद से तत्काल हटाना होगा, ताकि मांस अंदर सांस की नली में न जा सके। मांस के सांस की नली में जाने से किशोर की सांस रूक सकती है और उसकी मौत हो सकती है।

    डॉ. देवेंद्रजी, ईएनटी रोग विशेषज्ञ, एमजीएम।

    यह भी पढ़ें: रब ने बना दी जोड़ी, रांग नंबर से मिल गई राइट लड़की

    यह भी पढ़ें: पति ने चिट्ठी भेजकर पत्नी को दिया तलाक