Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चा चोरी की अफवाह में बवाल पर सियासी दलों की मुश्किलें बढ़ीं

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 25 May 2017 03:37 PM (IST)

    बच्चा चोरी की अफवाह में हुए बवाल में झामुमो कांग्रेस व भाजपा के नेताओं का नाम आया है।

    Hero Image
    बच्चा चोरी की अफवाह में बवाल पर सियासी दलों की मुश्किलें बढ़ीं

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। बच्चा चोरी की अफवाह में हुए बवाल में झामुमो कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का नाम आने के बाद इस मामले को लेकर पार्टियों का स्टैंड सवालों के घेरे में है। झामुमो के बाबर खान, कांग्रेस के फिरोज व शहनवाज समेत भाजपा के आफताब अहमद सिद्दकी का नाम पुलिस के रडार में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफआइआर में बवालियों की सूची में इन तीनों नेताओं का नाम सबसे ऊपर है। ऐसे में अब इन राजनीतिक दलों के सामने यह मुश्किल आ खड़ी दिख रही है कि आरोपियों के बचाव में उतरा जाए या कानून को अपना काम करने दिया जाए।

    बाबर खान समेत 100 अज्ञात ने भीड़ को उकसाया

    20 मई को बिष्टुपुर के धतकीडीह समेत अन्य इलाके के 100 प्रदर्शनकारियों को आजादनगर निवासी बाबर खान समेत 100 लोगों ने उकसाया। वे राजनगर में चार मुस्लिम युवकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इस संबंध में बाबर खान समेत 100 के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में इंस्पेक्टर श्रीनिवास के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आजादनगर के बाबर खान, गोलमुरी वर्क्‍स फ्लैट के शेख सलमान, धतकीडीह के बाबू, शेख अब्बास अली, असरफ, राजा, माशुख, जुम्मन, नजमा खातून, महरूल निशा, हुस्ना बानो, बुचू, तारिक अहमद, एहसान हक, शहजादा, सोमरा, अफसर, अनवर खान, पप्पू कुरैशी, गामा उर्फ सरफराज, बाबू उर्फ कालो, अफसर कुरैशी, अफरोज, तनवीर, महताब, रसीद, गुडिया, शेख अली समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

    जानिए, क्या है आरोप:

    षडयंत्र कर एक योजनाबद्ध तरीके से उपद्रवी तत्वों को उकसाकर धतकीडीह में बवाल कराया गया। जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से कई प्रभावशाली नेताओं के हाथ हैं। नजायज मजमा बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, लोकशांति को भंग करने, षडयंत्र रचने, सरकार के विरूद्ध विद्वेष फैलाने, पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि है।

    पुलिस पदाधिकारियों पर हमले में भेजा गया जेल

    बिष्टुपुर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर हमला करने व धतकीडीह रतन मेडिकल के पास 20 मई को सड़क जाम कर हंगामा करने के आरोप में बिष्टुपुर पुलिस ने बुधवार को धातकीडीह निवासी मो. तवरेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बिष्टुपुर पुलिस ने 22 मई को धातकीडीह बी ब्लाक लाइन नंबर 2 निवासी शेख अली, शेख अहमद, शेख हैदर अली, अफसर अली व शेख अब्बास अली को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

    बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास के बयान पर रेडियो मैदान निवासी शेख अब्बास, अली, अहमद अली, हैदर अली, शेख अली, लाडले, परवेज, अफरोज, गुड़िया, राशिद, महताब, तनवीर, बाबू, असरफ, राजा, सहजादा, मासूम अली, जुम्मन, सुगरा, अफसर उर्फ छोटू, नजमा खातून, गामा, सलमा, महरुन, निसार, हुसना बानो, अनवर खान, बुच्चू, तारिक अहमद, अहसान, बाबू उर्फ काले, पप्पू कुरेशी, अफसर कुरैसी, गोलमुरी निवासी शेख सलमान सहित 100 अज्ञात के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में 6 धराए

    शहर के सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में मानगो पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है।

    आरोपी आदित्यपुर, परसुडीह और जादूगोड़ा के:

    इनमें आदित्यपुर के अरूण कुमार शर्मा, आनंद कुमार शर्मा, रामजी प्रसाद, टेल्को मनीफीट जसप्रीत सिंह, परसुडीह के प्रदीप राणा और जादूगोड़ा के पंकज राणा शामिल हैं। सभी के खिलाफ मानगो थाने के इंस्पेक्टर बुधराम उरांव की शिकायत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। युवकों पर एक दूसरे शहर के एक वीडियो क्लिप के सहारे मानगो में ब्लास्ट हो जाने की फैलाने का आरोप है।

    यह भी पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाह में सात को पीट-पीट कर मार डाला, तनाव
    यह भी पढ़ेंः पिटाई से मरते रहे लोग, जलते रहे वाहन; बेबस रही पुलिस