कॉल गर्ल बताकर फेसबुक पर अपलोड कर दी छात्रा की फोटो
छात्र की बड़ी बहन को दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने के बाद घर से निकाल दिया।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। कॉल गर्ल बताकर फेसबुक पर साली की फोटो अपलोड करने वाले बिहार के मधुबनी निवासी जीजा के भाई सद्दाम के खिलाफ जुगसलाई थाने ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। थाने ने प्राथमिकी दर्ज करने से पहले पीड़िता को दो महीने तक टहलाया।
को-ऑपरेटिव कॉलेज की छात्र की फोटो को फेसबुक में जीजा के भाई मधुबनी निवासी सद्दाम ने कॉल गर्ल लिखकर पोस्ट कर दिया था। छात्र आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दो माह तक महिला थाना व जुगसलाई थाना के चक्कर लगाती रही लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा से भी छात्र मिली लेकिन पुलिस टालमटोल करती रही। अंत में छात्र ने एसएसपी से गुहार लगाई। जिसके बाद जुगसलाई पुलिस एक्शन में आई और छात्र की बड़ी बहन के बयान पर सद्दाम के खिलाफ जुगसलाई थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
प्राथमिकी के अनुसार, छात्र की बड़ी बहन को दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित करने के बाद घर से निकाल दिया। इसके बाद ससुराल वालों के खिलाफ छात्र की बड़ी बहन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उस प्राथमिकी में समझौता करने के लिए ससुराल वाले लगातार पीड़िता के परिवार वालों पर दबाव बना रहे थे। जब उन लोगों ने ससुराल वालों की बात नहीं मानी तो छात्र के फेसबुक पर सार्वजनिक रूप से कॉल गर्ल लिखकर बदनाम करने की कोशिश की, फेसबुक में पोस्ट होने के बाद छात्र के मोबाइल पर फोन आने शुरू हो गये थे, जिससे छात्र तनाव में आ गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।