जमशेदपुर रन-ए-थॉन में योगेंद्र की हैट्रिक
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रविवार की सुबह जमशेदपुर के लिए खास रही। जेआरडी टाटा स्पोट्स
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रविवार की सुबह जमशेदपुर के लिए खास रही। जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स परिसर से रविवार को 4700 से अधिक खेल धावकों ने टाटा स्टील द्वारा आयोजित जमशेदपुर रन-ए-थॉन में भाग लिया। रन-ए-थॉन का उद्घाटन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने 10 किमी दौड़ को झंडा दिखाकर किया। इस दौड़ को इलाहाबाद रेलवे में वरीय लिपिक के पद पर कार्य करने वाले योगेंद्र कुमार ने जीता। योगेंद्र ने जीत के बाद बताया कि वे पिछले तीन साल से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। वह तीनों बार ही चैंपियन रहे हैं।
रन-ए-थॉन में विभिन्न श्रेणियों के धावकों के लिए अलग-अलग दूरी की दौड़ का आयोजन किया गया। 10 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता सभी के लिए थी। इसके अलावा, महिलाओं और पुरुषों के लिए 7 किलोमीटर तथा अंडर-16 लड़कों व लड़कियों के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, टाटा स्टील के वीपी कॉरपोरेट सुनील भास्करन, टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस के अध्यक्ष आनंद सेन, स्टील मैन्यूफैक्चरंग वीपी सुधांशु पाठक, एआइडब्ल्यूसी की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन, चीफ स्पोर्ट्स एंड गेस्ट रिलेशंस रवि राधाकृष्ण्णन, टीएफए एंड स्पोर्ट्स के हेड मुकुल चौधरी, टिनप्लेट के एमडी तरुण डांगा, तार कंपनी के एमडी नीरज कांत, द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त पूर्णिमा महतो, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी, सीनियर स्पोर्ट्स मैनेजर सतनाम सिंह, हसन इमाम मल्लिक आदि ने शिरकत की और खेल प्रेमियों व धावकों का हौसला बढ़ाया।
--------------------
ये रहे विजेता :
10 किलीमीटर : पुरुष
नाम- पुरस्कार राशि -राज्य/स्थान
1.योगेंद्र कुमार सिंह - 51000 - इलाहाबाद
2. शुभंकर घोष - 41000 - कोलकाता
3. दिनेश चंद्र - 31000 - उत्तराखंड
4. कमलेश कुमार - 21000 - इलाहाबाद
5. प्रदीप कुमार -11000 - उत्तराखंड
---------------
10 किलोमीटर : महिला
नाम- पुरस्कार राशि -राज्य/स्थान
1. चिंता देवी - 51000 - मुंबई
2. डिंपल सिंह - 41000 - लखनऊ
3. प्रतिमा टुडू - 31000 - कोलकाता
4. अनिता चौधरी - 21000 - मथुरा
5. मंगली तमांग - 11000 - सिक्किम
-------------
7 किलोमीटर : पुरुष
नाम- पुरस्कार राशि -राज्य/स्थान
1. पिंटू कुमार यादव - 20000 - हजारीबाग
2. राजेंद्र नाथ - 20000 - उत्तराखंड
3. अर्जुन टुडू - 15000 - जमशेदपुर
4. मुकुंद बानरा - 10000 - कुचाई
5. पलाश कालांकी - 7500 - महाराष्ट्र
--------------
7 किलोमीटर : महिला
नाम- पुरस्कार राशि -राज्य/स्थान
1. मोनिका चौधरी - 25000 - लखनऊ
2. शांति राय - 20000 - वाराणासी
3. शिवा सत्या - 15000 - उत्तर प्रदेश
4. पूजा कुमारी - 10000 - जमशेदपुर
5. नीतू कुमारी - 7500 - धनबाद
---------------
अंडर - 16, 5 किलोमीटर दौड : बालक
नाम- पुरस्कार राशि -राज्य/स्थान
1. सुनील सुरू मुर्मू - 10000 - सरजामदा, जमशेदपुर
2. बोडो सोरेन - 8000 - सरजामदा
3. विश्वास रंजन मोहंती - 7000 - भारत
4. त्रिलोक कुमार - 6000 - भारत
5. आलोक पटेल - 5000 - भारत
---------------
5 किलोमीटर दौड़ बालिका
नाम- पुरस्कार राशि -राज्य/स्थान
1. सावना मुर्मू - 10000 - जमशेदपुर
2. बसंती हेम्ब्रम - 8000 - जमशेदपुर
3. सुप्रीति कच्छप - 7000 - भारत
4. ममता महतो - 6000 - भारत
5. प्रतिमा कुमारी - 5000 - रामगढ़
-----------------
दौड़ के बिना जीवन अधूरा : नरेंद्रन
जमशेदपुर रन-ए-थॉन को संबोधित करते हुए टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि दौड़ के बिना जीवन अधूरा है। कई तरह के संघर्षरुपी दौड़ से हमारी जिंदगी गुजरती है। दौड़ हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी है। इस तरह के आयोजन में टाटा स्टील हमेशा मदद करती रहेगी।
----------------
ऐसे खेल होने चाहिए : ईरानी
टाटा स्टील के पूर्व एमडी डा. जेजे ईरानी जमशेदपुर रन-ए-थॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि टाटा स्टील को इस तरह के खेल के आयोजन हर साल करने चाहिए। इससे शारीरिक व मानसिक तंदुरुस्ती मिलती है। खेल को बढ़ावा मिलता है।
---------------
62 वर्षीय तापस बने युवा एथलीट
जमशेदपुर रन-ए-थॉन में 62 वर्षीय तापस कुमार सामंता को युवा एथलीट का पुरस्कार टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने प्रदान किया। सामंता टाटा स्टील में अधिकारी के रूप में कार्यरत भी है उन्हें एक साल का एक्सटेंशन मिला हुआ है।
-----------------
टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन ने भी झुमाया
रन-ए-थॉन के दौरान धावकों के मनोरंजन के लिए डीजे व गीत संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें टाटा स्टील के वीपी कॉरपोरेट सुनील भास्करन ने अपनी सुरीली आवाज में कई गाने प्रस्तुत किये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।