Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 May 2016 03:03 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : प्रोन्नति समेत छह सूत्री मांगों को पर आयकर अधिकारियों-कर्मचाि ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर :

    प्रोन्नति समेत छह सूत्री मांगों को पर आयकर अधिकारियों-कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदर्शन किया, जिसमें नारेबाजी भी हुई। सर्किट हाउस एरिया स्थित प्रधान आयकर आयुक्त कार्यालय परिसर में भोजनावकाश के दौरान सभी कार्यालयों के कर्मचारी जुटे। ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन के आह्वान पर इनकम टैक्स गजटेड आफिसर्स एसोसिएशन (आइटीजीओए) व इनकम टैक्स इम्प्लाइज फेडरेशन (आइटीइएफ) के बैनर तले जमशेदपुर इकाई का नेतृत्व एसोसिएशन के सचिव सुमन गुप्ता व फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार चौबे ने किया। इन्होंने बताया कि विभाग ने 2014-15 में कुछ कर्मचारियों को अंतरिम आधार पर प्रोन्नति दी थी, हम उसे नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद के वर्षो में रिक्तियों के आधार पर नियमित प्रोन्नति होनी चाहिए। दूसरी मांग सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की है, वहीं लंबित नियुक्तियों को यथाशीघ्र भरा जाए। हम प्रबंधन से ग्रेड ए व बी आफिसर्स के साथ इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को लैपटॉप देने की मांग कर रहे हैं, तो विभागीय परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी नहीं किए जाने की मांग भी शामिल है। यूनियन का कहना है कि जब विभागीय परीक्षा में चोरी या कदाचार होता ही नहीं है, तो वीडियोग्राफी कराने का क्या औचित्य है। इससे अधीनस्थ कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति अविश्वास की भावना प्रबल होती है। एसोसिएशन व फेडरेशन शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भविष्य में आंदोलन को गति देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें