थल सैनिक कैंप की तैयारी में जुटे एनसीसी कैडेट
ाष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सैनिक कैंप में जाने हेतु करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स तैयारी में जुट गये हैं।

जमशेदपुर : राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सैनिक कैंप में जाने हेतु करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स तैयारी में जुट गये हैं। ये कैडेट सर्वप्रथम 20 मई से रांची के मोरहाबादी मैदान में लगे एनसीसी के दस दिवसीय शिविर में भाग लेंगे। वहां से चयनित होने पर दिल्ली जाएंगे।
इस संबंध में एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि कैडेटों को कठिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उन्हें आगे कोई कठिनाई न हो। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर छह एनसीसी कैडेंट्स का चयन किया गया है। कैडेट विजय बेसरा, विकास मुर्मू, बाबू लाल मांडी, सुबदा हांसदा, गीता सोरेन एवं प्रीति कुंकल को इस शिविर के लिए चयनित किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।