सूर्य नमस्कार कर विवेकानंद को श्रद्धांजलि
जागरण प्रतिनिधि, जमशेदपुर : स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह के तत्वावधान में 21 स्थानों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत विभिन्न स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। पूरे कोल्हान में छात्रों समेत लगभग 15 हजार लोगों ने सूर्य नमस्कार किया।
स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रेणी में यह दूसरा कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिए जमशेदपुर नगर को 12 भागों में बांटकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया। गणेश पूजा मैदान कदमा में संयोजक अजय झा, दयानंद विद्यालय में संयोजक गुहाराम, मिथिला मॉडल स्कूल में संयोजक संतोष झा, पीपुल्स अकादमी साकची में संयोजक संजय पांडेय, सर्वोदय विद्यालय मानगो में संयोजक प्रवीण सिंह व सरस्वती शिशु मंदिर बिरसानगर में संयोजक सोना भट्टाचार्य के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। साथ ही बारीडीह, जुगसलाई व आदित्यपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया और कहा कि 'भारत जागेगा तो विश्व जागेगा'। गणेश पूजा मैदान कदमा में आयोजित कार्यक्रम में जमशेदपुर चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह के झारखंड प्रांत के सह संयोजक डॉ. राजीव कुमार, महानगर संयोजक इंद्र देव, तपन कर्मकार, चितरंजन वर्मा, राजेश सिंह, मनोज सिंह, कमल किशोर, गोपाल जायसवाल, संजय सिंह, अमरेन्द्र मल्लिक, अनुज चौधरी, रमाकांत सिंह, रोहित सिंह, विनोद ठाकुर, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक उमेश व डीबीएमएस स्कूल की शिक्षिकाओं समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में प्रबुद्ध भारत के नन्दजी प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।