Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद की शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की हादसे में मौत

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Apr 2017 01:58 PM (IST)

    अपनी शादी का कार्ड बांटने घर से निकले युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई।

    खुद की शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की हादसे में मौत

    केरेडारी, जेएनएन। प्रखंड के पंचायत कराली के गांव जोको में एक परिवार में विवाह को लेकर पिछले एक सप्ताह से खुशियों को माहौल था। वहां सोमवार को पलभर में गम के बादल छा गए। विवाह के बारह दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में वर की मौत हो गई। इससे पूरे गांव मे शोक की लहर दौड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के संबंध बताया जाता है कि 20 वर्षीय राजेश वर्मा (पिता रिझु राम) अपनी शादी का कार्ड बांटने घर से निकला था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। इससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका ग्रामीणों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया। इसके बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ेंः पलामू में नक्सलियों ने पत्थर से कूच पिता-पुत्र को मारी गोली

    परिजन बताते हैं कि राजेश की शादी 30 अप्रैल को तय की गई थी। इसे लेकर ही शादी का कार्ड बांटने घर से निकला था। बताया यह भी जाता है कि राजेश ही एक मात्र घर का कमाऊ सदस्य था।

    विधायक निर्मला देवी परिजनों से मिलीं

    राजेश के घर में रिश्तेदारों का आना प्रारंभ हो गया था। पूरे घर में शादी का उत्सवी माहौल था। अचानक मौत की खबर पाकर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है। वहीं, घटना की खबर मिलते ही विधायक निर्मला देवी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची व परिजनों को दुख इस घड़ी में ढांढ़स बंधाया। साथ ही, हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

    यह भी पढ़ेंः शिकारी निकलते शिकार पर, सुहागन धो देती सिंदूर