Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की रात दुल्हन गई प्रेमी के पास, कहा- नहीं रहूंगी पति के साथ

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 09:48 AM (IST)

    दुल्हन ने कहा कि मेरे पिता ने जबरन शादी कराई थी। मैं प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं।

    Hero Image
    शादी की रात दुल्हन गई प्रेमी के पास, कहा- नहीं रहूंगी पति के साथ

    जासं, केरेडारी (हजारीबाग)। पांच मई को संजय और रेखा परिणय सूत्र में बंधे। दोनों पक्षों के लोगों के सामने सात फेरे हुए। लेकिन इसके बाद दूल्हे संजय के अरमान धरे रह गए। रेखा अपने प्रेमी शाहिद के साथ चलती बनी। मामला पंचायत और थाना पहुंचा तो रेखा संजय के साथ जाने से साफ मुकर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाने और पंचायत में रेखा ने बताया कि मेरे पिता ने जबरन शादी कराई थी। मैं प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं। इसके बाद बेलतु पंचायत की मुखिया जितनी देवी, बादम पंचायत के मुखिया दीपक दास व सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष पंचायतनामा लिखा गया।

    निर्णय लिया गया कि दोनों पक्ष अपनी-अपनी सुविधा के मुताबिक जीवन जीने को स्वतंत्र हैं। मामला हजारीबाग स्थित केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलतू का है।

    यह भी पढ़ेंः शादी के तुरंत बाद तलाक देने पर 25 लोगों पर मुकदमा

    यह भी पढ़ेंः फेसबुक पर सहेली के देवर से दोस्ती कर भागी दो बच्चों की मां