कृषक मित्र देंगे श्री विधि की जानकारी
हजारीबाग, चौपारण : प्रखंड के नगर भवन में श्री विधि से खेती को बढ़ावा देने व हर गांव के सभी किसानों तक इसे पहुंचाने के लिए कृषक मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह व कृषक मित्र संजय सिंह ने प्रखंड से आए 67 मित्रों को इस विधि के प्रचार-प्रसार का जिम्मा सौंपा। बताया गया कि रोहनी नक्षत्र में खरीफ फसलों के अच्छादन का समय होता है जो कि आरंभ हो गया है। जानकारी दी गई कि श्री विधि में मध्यम भूमि उपयुक्त होती है। इसमें पानी की कम आवश्यकता होती है व लागत भी कम पड़ता है। फसलों में लगने वाली बीमारी से बचाव के उपाय के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण शिविर में रामचंद्र सिंह, अमल सिंह, राजेश सिंह, मिथिलेश सिंह, कमला देवी आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।