Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नाबालिग के धर्मातरण मामले में दो गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 05 Sep 2014 08:47 PM (IST)

    संस, हजारीबाग : पेलावल ओपी के रोमी गांव में नाबालिग का धर्मातरण और अपरहण मामले में पुलिस ने रांची के मांडर थाने से दो लोगों को गिरफ्तार कर हजारीबाग लाया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में एक महिला व एक पुरुष हैं। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। देर रात तक उन्हें पेलावल थाना में रखकर पूछताछ किया जा रहा था। ज्ञात हो कि छह जुलाई को पेलावल के रोमी गांव से एक नाबालिग का अपहरण कर धर्मातरण का मामला सामने आया था। जिसे लेकर विभिन्न संगठनों ने हजारीबाग बंद तथा प्रशासन व एसपी का पुतला दहन भी किया था। मामले में पुलिस ने धर पकड़ के लिए एक टीम को मुंबई भेजा है। जबकि दूसरी टीम झारखंड के कई स्थानों पर छापामारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में दोनों की गिरफ्तारी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें