गोहत्या पर पाबंदी के पक्ष में उतरे मुस्लिम
गो हत्या पर प्रतिबंध की मांग को लेकर मुस्लिम धर्म के लोग भी अब एकजुट होने लगे हैं।
गोड्डा (झारखंड)। गो हत्या पर प्रतिबंध की मांग को लेकर मुस्लिम धर्म के लोग भी अब एकजुट होने लगे हैं। गुरुवार को प्रखंड के बुधवाचक मदरसा दारुल उलूम में इसे लेकर हुई बैठक में एक मत से सभी ने गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध का समर्थन किया। मुस्लिम धर्मावलंबियों की बैठक में अताउर्रहमान सिद्दीकी, बसंतराय जिला परिषद सदस्य अब्दुल वहाब, बुधवाचक पंचायत के मुखिया रफीक अहमद, माल मंडरो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रफीक आलम के अलावा ठाकुरगंगटी प्रखंड के गांवों के हजारों मुस्लिम उपस्थित थे। इसमें मौजूद लोगों ने गोहत्या पर पूर्ण पाबंदी का समर्थन किया। बैठक का आयोजन मुस्लिम सोशल वेलफेयर कमेटी ने किया था।
गुजरात सरकार के गौहत्या विरोधी विधेयक को मंजूरी
बैठक में भगैया गांव के मो मुर्तजा अंसारी ने कहा कि इस मुल्क के हाकिम की बात मानना एक ईमान है। बुधवाचक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रफीक अहमद ने कहा गौ मांस से शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान होता है। गो हत्या बंदी के लिए मैं इसका समर्थन करता हूं। इसके बाद तालेडीह गांव के मास्टर यासीन अंसारी ने कहा कि गाय मांस से बहुत सारी बीमारियां पैदा होती हैं। देवनचक के मास्टर शमशीर ने कहा गो हत्या के साथ- साथ राज्य में शराबबंदी भी होना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।