Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अडाणी पावर प्लांट को जमीन देने वाले से मारपीट, गिरफ्तार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 11:05 AM (IST)

    पुलिस ने अडाणी पावर प्लांट को जमीन देने वाले के साथ मारपीट के मामले में सत्यम मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    अडाणी पावर प्लांट को जमीन देने वाले से मारपीट, गिरफ्तार

    गोड्डा, जेएनएन। अडाणी पावर प्लांट को जमीन देने वाले के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने सत्यम मंडल को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। सत्यम पोड़ैयाहाट के देवबंधा का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।⁠ 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अडाणी पावर प्लांट को जमीन देने वाले रैयत को पीटा

    गोड्डा जिले में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के लिए जमीन देनेवाले पोड़ैयाहाट के बसंतपुर निवासी यमुनाधर मंडल को दर्जनभर लोगों ने गुरुवार देर शाम लाठी-डंडे और छड़ से पीट-पीट कर घायल कर दिया। उसके पॉकेट से रुपये, एटीएम कार्ड व अन्य कागज निकाल लिए। हमला करनेवाले लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि अडाणी को जमीन दे रहे हो और हमारे नेता विधायक प्रदीप यादव का कहना नहीं मान रहे हो। तुम्हारी एवं तुम्हारे भाई की हत्या कर देंगे और घर जला देंगे।

    इसके बाद सभी गायघाट में अनशनस्थल पर चले गए। वहां से लौटने के बाद रात 11 बजे पुन: जमकर पिटाई की गई। जान मारने की नीयत से छड़ से प्रहार किया गया। फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। नगर थाने की पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया जिसमें घटना का खुलासा किया और नौ लोगों को पहचानने व पांच-सात अन्य को देखने के बाद पहचानने की बात उसने कही है। नगर थाना पुलिस ने इस बयान को कार्रवाई के लिए पोड़ैयाहाट थाना भेज दिया है।

    पुलिस को दिए बयान में यमुनाधर मंडल ने कहा कि गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे वह बसंतपुर गांव स्थित पान की दुकान पर बैठा हुआ था, तभी देवबंधा के प्रीतम कुमार यादव, मनु राउत व उसका बेटा फूदला, जयकांत राउत का पुत्र, विजय यादव का पुत्र तथा बसंतपुर के सत्यम मंडल, नागेश्वर मंडल, हीरालाल मंडल एवं पांच-सात अज्ञात लोग पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए पत्थर चलाने लगे। मारपीट के बाद हत्या और घर जला देने की धमकी दी।

    शराब के लिए हुई मारपीट: प्रदीप यादव

    विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट हुई है, उसकी अवैध शराब की दुकान है। खाने-पीने के विवाद में मारपीट हुई। आंदोलन को बदनाम करने के लिए इस मामले में मेरा नाम लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार, प्रशासन और कंपनी की सोची-समझी साजिश है। पहले भी मुझपर कई गलत मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब एक और मुकदमे में मेरा नाम घसीटा जा रहा है।

    पावर प्लांट के लिए सीमांकन की प्रक्रिया पूरी

    प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के लिए सीमांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड की 917 एकड़ भूमि का अधिग्रहण पावर प्लांट के लिए कर लिया गया है। इस दौरान एक-दो जगह पर कुछ लोगों ने विरोध भी किया। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित रैयतों को नोटिस भेजकर सीमांकन के समय मौजूद रहने को कहा गया था। अधिकतर रैयतों ने नोटिस ले लिया तो कुछ रैयतों ने लेने से इन्कार कर दिया। जिन लोगों ने नोटिस लेने से इन्कार किया उनके पत्र को समीप के ही सार्वजनिक जगह पर चिपका दिया गया। उधर, जिला प्रशासन का कहना है कि सीमांकन की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण हुई। अब आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गौरतलब हो कि यहां 800-800 मेगावाट की दो यूनिट लगनी है।

    यह भी पढ़ेंः अजब प्रेम की गजब कहानी, लड़का पसंद नहीं था तो भागकर रचा ली शादी  

    यह भी पढ़ेंः न घोड़ा न गाड़ी, जेल से आया दूल्हा लगाए हथकड़ी