शव मिलने की सूचना पर बेहोश हुई सोनी
जागरण संवाददाता, ललमटिया : हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के धोबियाटांड निवासी कुलेश्वर कुमार का शव श ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ललमटिया : हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के धोबियाटांड निवासी कुलेश्वर कुमार का शव शनिवार को मलवा हटाने के कार्य में लगे एनडीआरएफ व पुलिस जवानों ने निकाला। शव के इंतजार में पिता बालेश्वर महतो शुक्रवार से ही खदान क्षेत्र में बैठे हुए थे। कुलेश्वर का शव देख वह फफक कर रोने लगे। आसपास खड़े कर्मियों व अन्य सगे-संबंधियों ने उन्हें सांत्वना दिया तथा वहां से हटाया। उधर, कुलेश्वर के शव बरामदगी की खबर जैसे ही लोहंडिया बाजार स्थित उसके घर पहुंची, पत्नी सोनी देवी बेहोश हो गयी। उसे किसी तरह लोगों ने होश में लाया। छह माह का आयुष भी रो रहा था। आसपास के लोग सोनी देवी व आयुष को संभालने में जुटे थे। कुलेश्वर की शादी दो साल पहले ही हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।