बोआरीजोर बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी
संस, ललमटिया : राजमहल खान दुर्घटना के लिए जिम्मेदार महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग कंपनी, ईसीएल के माइ¨नग प् ...और पढ़ें

संस, ललमटिया : राजमहल खान दुर्घटना के लिए जिम्मेदार महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग कंपनी, ईसीएल के माइ¨नग प्रबंधक एवं अज्ञात अधिकारियों पर बोआरीजोर बीडीओ राजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड संख्या 104 के तहत आइपीसी की धारा 287, 337, 338, 304 ए, 34 एवं माइंस हेल्थ एंड सेफ्टी एक्ट 1996 के तहत दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुजरात की कंपनी महालक्ष्मी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा लि भोड़ाय चरण टोला के पास खनन कार्य कर रही थी। वहां भू-धसान की खबर मिलने के बाद मैंने वरीय अधिकारियों को सूचना दी। वहां जाने के बाद पता चला कि करीब आधा किमी क्षेत्र में मिट्टी खिसकने के कारण जबरदस्त भू-धसान हुआ है तथा इसमें कई कर्मी एवं मशीन दब गयी है। प्रर्याप्त प्रकाश नहीं होने के कारण राहत दल त्वरित कार्य नहीं कर पा रहा था। राहत कार्य शुरू होने के पश्चात कुल 11 शव शुक्रवार की देर शाम तक बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई और पोकलेन, डंपर व शव अंदर दबे हुए हैं। घटना में जख्मी माइ¨नग सरदार हेम नारायण यादव एवं स्थानीय कार्यरत मजदूरों से यह जानकारी मिली कि ईसीएल के पदाधिकारियों द्वारा मानकों की अवहेलना कर महालक्ष्मी कंपनी द्वारा लापरवाहीपूर्वक खनन कार्य कराया जा रहा था जिससे यह घटना हुई है। उनका आरोप है कि खनन नियमों के पालन नहीं किया गया है तथा ईसीएल अधिकारियों द्वारा भी उचित देखरेख एवं कार्य पर नियंत्रण नहीं रखा गया। इसी कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।