Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्जित क्षेत्र लिखने पर भड़के अधिकारी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Jan 2017 01:00 AM (IST)

    संवाद सहयोगी, बोआरीजोर : हादसे के 48 घंटे बाद राहत कार्य क्षेत्र में बोर्ड लगाया जा रहा था जिसे देखक ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, बोआरीजोर : हादसे के 48 घंटे बाद राहत कार्य क्षेत्र में बोर्ड लगाया जा रहा था जिसे देखकर जिला प्रशासन के अधिकारी भड़क गए। बोर्ड पर वर्जित क्षेत्र जाना मना है लिखा हुआ था। इसे देखते ही अनुमंडल पदाधिकारी महागामा संजय कुमार पाण्डेय, गोड्डा एसडीओ सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी भड़क गए। अधिकारियों ने बोर्ड पर लिखे शब्दों पर आपत्ति जताई। उन्होंने तत्काल ईसीएल के अधिकारियों से बोर्ड पर राहत कार्य जारी है अंकित कराने को कहा। इसके साथ ही सुरक्षा तंत्र को सक्रिय करने और राहत कार्यवाले क्षेत्र के ऊपर ग्रामीणों की भीड़ हटवाने को कहा। एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, अभिषेक कुमार, बोआरीजोर बीडीओ राजीव कुमार, महागामा बीडीओ उदय कुमार, मेहरमा बीडीओ देवदास दत्त सहित कई प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्य पर नजर रख रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने लिया राहत कार्य का जायजा : एसपी हरिलाल चौहान ने शनिवार को दुर्घटना स्थल पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायज लिया। डेंजर जोन में आम पब्लिक और अन्य लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने निकाले गए शवों को अच्छे तरीके से रखने और पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा।