Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बेटवा-बेटिया के के पार लगतई

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Jan 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : लोहंडिया बाजार निवासी लड्डू यादव भी सेकेंड शिफ्ट में राजमहल परियोजना की खद ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : लोहंडिया बाजार निवासी लड्डू यादव भी सेकेंड शिफ्ट में राजमहल परियोजना की खदान में काम करने गए थे। हादसे के करीब 48 घंटे के बाद शनिवार की की देर शाम लड्डू का शव बरामद किया गया। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लड्डू यादव बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव का रहनेवाला था। घटना की सूचना पाकर गांव से निजी वाहन से पिता जोगेश्वर प्रसाद यादव ललमटिया पहुंचे थे। बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद वह बदहवास हो गए। रो-रोकर कह रहे थे कि आखिर की गलती करले रहली कि भगवान अइसन कइलथीन.. अब बेटवा-बेटिया के के पार लगतई..। लड्डू यादव की मां का देहांत बहुत पहले ही हो चुका है। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। तीन भाई व तीन बहनों में वह सबसे बड़ा था। पत्नी रानी देवी रोते-रोते अचेत हो जा रही थी। लड्डू के आठ वर्षीय बेटे शिवम कुमार को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है। उसकी छह माह की बेटी तुलसी भी मां की गोद में नहीं रहने के कारण रो रही थी। घर के सामने नाते रिश्तेदारों की भीड़ लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें