ईसीएल प्रबंधन व कंपनी से नाराज थे कर्मी
जागरण संवाददाता, गोड्डा : हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग ईसीएल प्रबंधन व महालक्ष्मी आउटसोर्सिग कंपन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोड्डा : हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग ईसीएल प्रबंधन व महालक्ष्मी आउटसोर्सिग कंपनी से नाराज थे। मौके पर कर्मी वीरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। राहत व बचाव कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। गुरुवार की पूरी रात मलवा को हटाकर हम शवों को खोजते रहे। ईसीएल के वरीय पदाधिकारी नहीं दिखे। शुक्रवार की सुबह में प्रशासन की सक्रियता बढ़ी। वहीं, मशीन ऑपरेटर सतीश प्रजापति ने कहा कि कर्मियों ने इस साइट पर काम करने से मना कर दिया था। बावजूद इसके ईसीएल के शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार ने काम शुरू करवा दिया जिससे यह घटना घटी। क्षेत्र सुरक्षा समिति के सदस्य श्रीकांत ¨सह ने कहा कि दो दिन पूर्व ईसीएल के सीएमडी ने दौरा किया था। उन्होंने उत्पादन बढ़ाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। इसके बाद आनन-फानन में जहां-तहां साईटों पर काम शुरू कर दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।