Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क में दरार, घटनास्थल पर जाने की मनाही

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Jan 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : राहत व बचाव कार्य के लिए जिला व ईसीएल प्रशासन द्वारा गुरुवार देर रात बनाई ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : राहत व बचाव कार्य के लिए जिला व ईसीएल प्रशासन द्वारा गुरुवार देर रात बनाई गई सड़क में दरार आ गई है। बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने भूस्खलन स्थल से दो सौ मीटर के भीतर किसी के प्रवेश पर रोक लगा दी है। केवल एनडीआरएफ की टीम व प्रशासनिक अधिकारी ही आ जा रहे हैं। बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने सड़क में आई दरार को चिह्नित कर दिया है। मौके पर उपस्थित कर्मियों ने बताया कि सड़क के साथ ही पहाड़ का हिस्सा भी कमजोर हैं। कभी भी भूस्खलन हो सकता है। राहत एवं बचाव कार्य में जुटी प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम ने भी यह स्वीकार किया है। शुक्रवार की रात राहत एवं बचाव कार्य के दौरान ही चट्टान का एक हिस्सा गिर गया था जिसके बाद कुछ समय के लिए बचाव कार्य को बंद कर दिया गया था। पूरी सावधानी के साथ मलवा हटाने का काम चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें