Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के लिए डीजीएमएस भी दोषी : प्रदीप

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Jan 2017 01:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने ईसीएल की राजमहल एरिया में हुए हादसे के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गोड्डा : पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने ईसीएल की राजमहल एरिया में हुए हादसे के लिए डीजीएमएस (डायरेक्टर जनरल माइंस सेफ्टी) को भी दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि हादसे के लिए दोषी ईसीएल कर्मियों, महालक्ष्मी आउटसोर्सिग कंपनी व डीजीएमएस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। शनिवार को घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कहा कि रेस्क्यू का काम काफी धीमा है। इस तरह से तो छह माह में भी मलबा नहीं हट पाएगा। उन्होंने कहा कि हर खदान में एक रेस्क्यू टीम होनी चाहिए जो किसी प्रकार की घटना होने पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करे लेकिन यहां तो कुछ था ही नहीं। रेस्क्यू टीम को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी डीजीएमएस की है। बिना रेस्क्यू टीम के खदान को चलने ही नहीं देना चाहिए था। मुख्यमंत्री का अब तक यहां न आना दुखद है। आखिर वे कम से कम कितने शव देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम नौकरशाहों पर अधिक विश्वास करते हैं जो ठीक नहीं है। विधायक ने कहा कि घटना की जांच हाईकोर्ट के कार्यरत जज की अध्यक्षता में होनी चाहिए। मृतकों को 25-25 लाख रुपया मिलना चाहिए। राहत एवं बचाव कार्य तेज करने सहित अन्य मांगों को लेकर दो जनवरी को झाविमो की स्थानीय इकाई धरना देगी। चार जनवरी को बाबूलाल मरांडी घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें