घटना के लिए जीएम इंचार्ज जिम्मेदार : रणधीर
जासं, गोड्डा : इंटक की राजमहल इकाई के अध्यक्ष रणधीर ¨सह ने खदान हादसे के लिए जीएम इंचार्ज संजय ¨सह क ...और पढ़ें

जासं, गोड्डा : इंटक की राजमहल इकाई के अध्यक्ष रणधीर ¨सह ने खदान हादसे के लिए जीएम इंचार्ज संजय ¨सह को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि उनपर भी हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। कहा कि जीएम इंचार्ज ने अपने अधिकार का दुरुपयोग कर महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग कंपनी को काम करने के लिए बाध्य किया जिसके परिणामस्वरूप यह दुर्घटना हुई। गुरुवार को भी महालक्ष्मी कंपनी के अधिकारियों ने काम करने से इन्कार कर दिया था लेकिन उन्हें काम करने के लिए बाध्य किया गया। 26 दिसंबर को सीएमडी आरआर मिश्रा के दौरे के दौरान भी ओबी डंप में दरार आने की बात हुई थी। इसके बाद सीएमडी ने स्थिति को देखते हुए ही काम करने को कहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिस जगह गुरुवार को दुर्घटना हुई उसके बगल में ही 2012 में दुर्घटना हुई थी जिसमें तीन लोग मारे गए थे और पांच गाड़ियां दब गयी थी लेकिन इससे भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। कहा कि खान प्रबंधक को बलि का बकरा बनाया गया है। इस मामले में जीएम इंचार्ज व सेफ्टी ऑफिसर एसपी वर्णवाल पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। यूनियन ने वहां की खतरनाक स्थिति से जीएम इंचार्ज को अवगत कराया था तथा काम बंद कराने को कहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।