60 प्लस के लक्ष्य के साथ भाजपा का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरू
शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि पूरे देश को भाजपामय करने की योजना है।

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 60 प्लस पर कब्जे के संकल्प के साथ जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से शुरू हो गया।
पूरे सूबे के 120 कार्यकर्ताओं को यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां प्रशिक्षित कार्यकर्ता एक साल के लिए पूर्णकालिक होंगे। शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि पूरे देश को भाजपामय करने की योजना है।
सांसद रविन्द्र कुमार रॉय, विधायक निर्भय शाहाबादी, जयप्रकाश वर्मा, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र, लक्ष्मण सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। शिविर का समापन 14 मई को होगा।
यह भी पढ़ेंः पार्टी चलाते पर देते नहीं हिसाब-किताब: निर्वाचन आयोग
यह भी पढ़ेंः सरकार और जनता के बीच सेतु बनेगा महिला मोर्चा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।