चैती छठ में दूध वितरण करेगा अभाविप
जागरण संवाददाता, गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई। चैती छठ पूजा के मौके पर इस वर्ष भी अरगाघाट में दूध वितरण करने का निर्णय लिया गया। इसे सफल बनाने के लिए एक टीम का गठन किया गया।
14 अप्रैल को शहर में दो स्थान पर बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। माल्यार्पण, संगोष्ठी तथा दलित व पिछड़े बच्चों के बीच किताब, कॉपी, पेंसिल आदि का वितरण किया जाएगा। बाबासाहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। रंजीत राय, संदीप देव, मनीष पाठक, किशोर मंडल, विनय शंकर वैद्य, मिथुन चंद्रवंशी, कुमार सौरभ, रवि स्वर्णकार, पुष्कर सिन्हा, विकास वर्मा, मनीष कुमार, ईश्वर दास आदि थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।