Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुसूचित जाति-जनजाति की लें सुध

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Nov 2014 08:27 PM (IST)

    गिरिडीह : ह्यूमन डेवलपमेंट की ओर से बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्था से जुड़े लोगों ...और पढ़ें

    Hero Image

    गिरिडीह : ह्यूमन डेवलपमेंट की ओर से बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्था से जुड़े लोगों ने शहर में रैली निकाली और प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन से निकली रैली अंबेडकर चौक पहुंची, जहां बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद रैली टावर चौक होती हुई समाहरणालय पहुंची। वहां संस्था की ओर से निजी क्षेत्रों में अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने सहित अन्य मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में केंद्र और राज्य सरकार के वार्षिक बजट में अनुसूचित जाति/जनजाति को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने के लिए कानून बनाने, विशेष घटक योजना और अनुसूचित जनजाति उपयोजना में आवंटित धनराशि सिर्फ उन्हीं मद में खर्च करने आदि की मांगें शामिल हैं। इस दौरान गुड़िया देवी, सुमित आर्या, सरिता देवी, गीता देवी, किरण देवी, संस्था के सचिव प्रदीप पासवान, रामदेव विश्वबंधु, पप्पू कुमार हाजरा आदि सक्रिय रहे।