Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के गढ़वा में बालू पर बवाल, चार की हत्या; कई वाहन फूंके

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 04:58 PM (IST)

    ग्रामीणों का कहना है कि बालू के उत्‍खनन से गड्ढा हो जाएगा और श्‍मशान घाट का अस्तित्‍व नष्‍ट हो जाएगा।

    Hero Image
    झारखंड के गढ़वा में बालू पर बवाल, चार की हत्या; कई वाहन फूंके

    गढ़वा, जेएनएन। झारखंड में गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना अंतर्गत जतपुरा बालू घाट के समीप श्मशान घाट के निकट शुक्रवार को किए जा रहे बालू उठाव का ग्रामीणों ने किया विरोध तो उन पर फायरिंग की गई। बालू घाट पर पहुंचे संवेदक के गुर्गे विशुनपुरा थाना के पिपरी निवासी संजीत सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में तीन की मौत हुई, जिनमें उदय यादव व उनके दो पुत्र क्रमश: निरंजन यादव और विमलेश यादव शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक के मुंशी की लाठी-डंडे से पीट पीटकर जान ले ली। ग्रामीणों ने संजीत व इसके सहयोगी को पकड़ने के लिर पीछा किया पर वे लोग फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने संजीत के बोलेरो, बालू घाट पर खड़े 15 ट्रक, 2 मोटरसाइकिल, 2 पोकलेन को आग के हवाले कर दिया।

    इसलिए हुआ विवाद:

    बालूघाट के निकट श्‍मशान घाट है। ग्रामीणों का कहना है कि बालू के उत्‍खनन से गड्ढा हो जाएगा और श्‍मशान घाट का अस्तित्‍व नष्‍ट हो जाएगा। इस कारण से गुरुवार को ही बालू के उत्‍खनन को रोक दिया गया था। 

    देखें तस्वीरें, गढ़वा में बालू पर बवाल

    यह भी पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाह में सात को पीट-पीट कर मार डाला, तनाव

    यह भी पढ़ेंः धनबाद में पिता और भाई ने किया महिला का यौन शोषण