झारखंड के गढ़वा में बालू पर बवाल, चार की हत्या; कई वाहन फूंके
ग्रामीणों का कहना है कि बालू के उत्खनन से गड्ढा हो जाएगा और श्मशान घाट का अस्तित्व नष्ट हो जाएगा।

गढ़वा, जेएनएन। झारखंड में गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना अंतर्गत जतपुरा बालू घाट के समीप श्मशान घाट के निकट शुक्रवार को किए जा रहे बालू उठाव का ग्रामीणों ने किया विरोध तो उन पर फायरिंग की गई। बालू घाट पर पहुंचे संवेदक के गुर्गे विशुनपुरा थाना के पिपरी निवासी संजीत सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में तीन की मौत हुई, जिनमें उदय यादव व उनके दो पुत्र क्रमश: निरंजन यादव और विमलेश यादव शामिल हैं।
इसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक के मुंशी की लाठी-डंडे से पीट पीटकर जान ले ली। ग्रामीणों ने संजीत व इसके सहयोगी को पकड़ने के लिर पीछा किया पर वे लोग फायरिंग करते हुए भागने में सफल रहे। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने संजीत के बोलेरो, बालू घाट पर खड़े 15 ट्रक, 2 मोटरसाइकिल, 2 पोकलेन को आग के हवाले कर दिया।
इसलिए हुआ विवाद:
बालूघाट के निकट श्मशान घाट है। ग्रामीणों का कहना है कि बालू के उत्खनन से गड्ढा हो जाएगा और श्मशान घाट का अस्तित्व नष्ट हो जाएगा। इस कारण से गुरुवार को ही बालू के उत्खनन को रोक दिया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।