Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्गी पालन में रोजगार के हैं बेहतर अवसर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Nov 2013 01:54 AM (IST)

    गढ़वा : सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय स्टेट बैंक व आर शेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को मुर्गी पालन का छह दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षुओं को आर शेटी के निदेशक कमल नयन तथा वनांचल ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक अमरेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा मुर्गी पालन के संबंध में प्रशिक्षण दी गई। इस मौके पर अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि मुर्गी पालन में रोजगार के बेहतर अवसर हैं। कम पूंजी में भी मुर्गी पालन का रोजगार किया जा सकता है। उन्होंने मुर्गी पालन के लिए बाड़ा का निर्माण से लेकर कई आवश्यक जानकारियां प्रशिक्षुओं को दी। साथ ही बैंक की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। आर शेटी के निदेशक कमल नयन ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान दी जा रही जानकारियों को बारीकी से समझने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुर्गी पालन का व्यवसाय कर लोग अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। इन छह दिनों के दौरान अलग-अलग ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षुओं को मुर्गी पालन के गुर बताये जाएंगे। इस मौके पर आर शेटी के मिथलेश कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner