Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज संयुक्त मोर्चा की बैठक में तय होगी आंदोलन की तिथि

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 18 May 2017 10:04 AM (IST)

    19 से 21 जून को प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर बीसीसीएल की तमाम कोलियरी में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

    Hero Image
    आज संयुक्त मोर्चा की बैठक में तय होगी आंदोलन की तिथि

    धनबाद, जेएनएन। कोयला उद्योग में सात मुद्दो पर आहूत हड़ताल को सफल बनाने के लिए सचालन समिति की पहली बैठक गुरुवार को जगजीवन नगर स्थित बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के कार्यालय मेंं होगी। बैठक मेंं पांचों केद्रीय यूनियन के नेताओं के अलावा संचालन समिति से बीएमएस अध्यक्ष ओम सिंह, महामंत्री केपी गुप्ता, सूर्यनाथ सिंह, रामचंद्र पासवान, इंटक महासचिव एके झा, संयुक्त महामंत्री वीरेद्र प्रसाद अंबष्ठ, मिथिलेश सिंह, पीएन दुबे, धर्मवीर यादव, सीटू केए के बख्शी, मानस चटर्जी, एटक केके कर्ण, विनोद मिश्रा, एचएमएस सुग्रीव सिंह, केडी पांडेय, गोपाल मिश्रा, सुभाष सिंह शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति सदस्यों ने बताया कि कोयला उद्योग मेंं सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ उबाल है। 19 से 21 जून को प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर बीसीसीएल की तमाम कोलियरी में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। आंदोलन की रूपरेखा व तिथि तय करने को लेकर भी बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन सभी संगठनो को भी एक मंच पर लाया जाएगा जो यूनिट व क्षेत्रीय स्तर पर संगठन का संचालन करते हैं।

    यह भी पढ़ें: आर्थिक व पर्यटन विकास से बदलेगा जिला : लुइस मरांडी

    यह भी पढ़ें: सीएनटी और एसपीटी एक्ट में नहीं करने देंगे छेड़छाड़ः नीतीश