Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों में तलाशें विकल्प

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 03:22 PM (IST)

    गर्मी छुट्टियों में वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 11 मई से चलेगी सुविधा स्पेशल ट्रेन।

    Hero Image
    वैष्णो देवी के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों में तलाशें विकल्प

    धनबाद, [जेएनएन] । गर्मी की छुट्टियों में वैष्णो देवी जानेवाले तीर्थयात्रियों के लिए 11 मई से सुविधा स्पेशल ट्रेन चलेगी। हावड़ा से जम्मू के लिए कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लंबी प्रतीक्षा सूची है। ऐसे में यह ट्रेन इच्छुक यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प होगी। हालांकि इस ट्रेन में सफर के लिए सुविधा का किराया चुकाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इस रूट पर होगा परिचालन : हावड़ा से आसनसोल, धनबाद होकर गया, मुगलसराय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट होकर जम्मू जाएगी।

    इन तिथियों में परिचालन

    हावड़ा से 11, 18 व 25 मई तथा एक, आठ व 15 जून। जम्मू से 13, 20 व 27 मई तथा तीन, 10 व 17 जून

    सभी श्रेणी में सीटें उपलब्ध

    इस ट्रेन में पहले ही दिन से सभी श्रेणियों में सीटें उपलब्ध हैं। अधिक किराया चुकाकर बुकिंग करा सकते हैं।

    82303 हावड़ा-जम्मू-  हावड़ा - रात 11.55 बजे,  धनबाद - तड़के चार बजे,  जम्मू - दोपहर तीन बजे

    82304 जम्मू-हावड़ा-  जम्मू - रात 8.10 बजे, धनबाद - रात 2.25 बजे, हावड़ा - 6.30 बजे

    इन ट्रेनों में तलाशें विकल्प-  

    बिहार की ओर जानेवाले यात्री रांची से छपरा के बीच चलनेवाली डुप्लीकेट मौर्य एक्सप्रेस में विकल्प तलाश सकते हैं। दिल्ली के लिए सियालदह-आनंद सुविधा स्पेशल में सीटें उपलब्ध हैं। रांची से लखनऊ के लिए एसी समर स्पेशल ट्रेन चल रही है जिसमें सीटें उपलब्ध हैं। इन सभी ट्रेनों में समर स्पेशल का किराया चुकाना होगा।

    यह भी पढ़ें आधार नंबर सार्वजनिक किया तो 3 साल की जेल

    यह भी पढ़ें महात्मा बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प करें