राज्य अनुशंसा करे तो नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच : राजनाथ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार की हत्या के मामले में सीबीआइ जांच को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

जागरण संवाददाता, धनबाद। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार की हत्या के मामले में सीबीआइ जांच को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात करेंगे। उन्होंने सुबोधकांत सहाय से कहा कि अगर झारखंड सरकार की अनुशंसा आती है तो सीबीआइ जांच कराई जाएगी।
नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर गुरुवार को नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सुबोधकांत सहाय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के अनुज अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, जनता मजदूर संघ के सुग्रीव सिंह शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार हत्याकांड के अभियुक्तों को बचाने की कोशिश कर रही है। सीबीआइ जांच की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा।
पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने करीब 25 मिनट तक प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात कर हत्याकांड की प्रगति की जानकारी लेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।