Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 01:13 PM (IST)

    शादी का झांसा देकर एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। घटना झारखंड के धनबाद की है।

    शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

    निचितपुर, जेएनएन। ग्रामीण एसपी के निर्देश के आलोक मे ईस्ट बसुरिया की एक युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने झरिया-कतरास मोड़ सिंह नगर ठेकेदार कॉलोनी निवासी शत्रुंजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिकी में शादी की झांसा देकर यौन शोषण करने तथा शादी के लिए कहने पर टालमटोल करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में कहा है कि 15 मार्च, 2015 को दोपहर मे मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया था। जब पूछा कि आप कौन बोल रहे है। इस पर फोन काट दिया गया। पुन: कई दिनों तक उक्त नंबर से मेरे नंबर पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुमसे मिलना चाहता हूं।

    21 मार्च, 2015 को भुईफोड़ मंदिर के समीप एक रेस्टोरेंट में बुलाया। 21 मार्च 2015 को उससे मिलने गई, तो उसने मित्रता की पेशकश की। इसके बाद मुलाकात व बातचीत होने लगी। उसने शादी का झांसा दिया व शारीरिक संबंध बनाया। शादी की बात पर कहा कि मेरे विरुद्ध मुकदमा चल रहा है। खत्म हो जाने शादी कर लेंगे। पुलिस आरोप की जांच कर रही है। आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।