Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता से इंदौर को चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Sep 2017 03:03 AM (IST)

    धनबाद : दुर्गापूजा के दौरान धनबाद होकर एक और पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता

    कोलकाता से इंदौर को चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

    धनबाद : दुर्गापूजा के दौरान धनबाद होकर एक और पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कोलकाता से इंदौर के बीच चलनेवाली एकमात्र शिप्रा एक्सप्रेस का विकल्प होगी। पश्चिम मध्य रेलवे ने 17 सितंबर से इस ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है। सात सितंबर से डाउन के लिए आरक्षण सेवा बहाल होगी। इस रूट पर केवल शिप्रा एक्सप्रेस चलती है जिसमें यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची है। इसके मद्देनजर ही स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया गया है। दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे लगाएगी। इस ट्रेन में आरक्षण के लिए स्पेशल का किराया चुकाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    09311 इंदौर-कोलकाता

    इंदौर - दिन 11.45 बजे

    धनबाद - शाम 6.05 बजे

    कोलकाता - रात 10.45 बजे

    09312 कोलकाता-इंदौर

    कोलकाता - सुबह 6.00 बजे

    धनबाद - 10.30 बजे

    इंदौर - शाम 3.20 बजे

    - इंदौर से 17 सितंबर से एक अक्टूबर तक

    - कोलकाता से 19 सितंबर से तीन अक्टूबर तक

    इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    इंदौर के बाद देवास, उज्जैन, सुजलपुर, बैरागढ़, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनी, सतना, माणिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, मुगलसराय, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, गया, कोडरमा, गोमो, आसनसोल, दुर्गापुर व ब‌र्द्धमान होकर कोलकाता जाएगी।