Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच को सड़क पर विपक्ष

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 09:52 AM (IST)

    नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर विपक्ष ने धनबाद में धरना दिया।

    नीरज हत्याकांड की सीबीआइ जांच को सड़क पर विपक्ष

    जासं, धनबाद। पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर सोमवार को धनबाद में भाजपा विरोधी दलों की एकता का प्रदर्शन हुआ। रणधीर वर्मा चौक पर सुबह नौ बजे से दो बजे तक आयोजित धरना-प्रदर्शन में हजारों लोग शरीक हुए। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे से मिलकर सीबीआइ जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त ने ज्ञापन को अनुशंसा के साथ झारखंड सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवंगत नीरज सिंह के चाचा झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह की अध्यक्षता में हुए धरना-प्रदर्शन में झारखंड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष जलेश्वर महतो, कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, ओपी लाल, मासस नेता निरसा के विधायक अरूप चटर्जी, डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, कांग्रेस नेता अजय कुमार दुबे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, शहरी जिलाध्यक्ष राजू कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

    धरने में शामिल तमाम वक्ताओं ने एक स्वर में नीरज सिंह हत्याकांड की सीबीआइ जांच की मांग की। कहा, हत्याकांड में भाजपा के विधायक का नाम जुड़ा हुआ है इसलिए मुख्यमंत्री रघुवर दास सीबीआइ जांच का आदेश न देकर बचाने का काम कर रहे हैं।
     इस बीच, नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह ने कहा है कि हम इस मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं।

    यह भी पढ़ेंः नीरज हत्याकांड में पूर्णिमा सिंह ने मांगा लोगों का साथ

    झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें