Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज हत्याकांडः शूटरों को ठहराने वाला डबलू गिरफ्तार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 04:32 PM (IST)

    धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार की हत्या के मामले में डबलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    नीरज हत्याकांडः शूटरों को ठहराने वाला डबलू गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, धनबाद/समस्तीपुर। धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज ¨सह समेत चार की हत्या के मामले में सबसे प्रमुख वांछित डबलू मिश्रा को पुलिस ने समस्तीपुर में दबोचने में कामयाबी पा ली है। उसके साथ एक और युवक पकड़ा गया है। समस्तीपुर में धनबाद पुलिस पिछले पांच दिनों से कैंप कर रही थी। डबलू को उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव से गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अहम गिरफ्तारी से हत्याकांड का पूरी तरह खुलासा होने की उम्मीद बढ़ चली है। कौन शूटर थे, कौन साजिशकर्ता, कहां से हथियार आए और कैसे वारदात को अंजाम दिया गया, यह सारी कहानी अब सामने आने की पूरी उम्मीद है।पुलिस की छानबीन में ये बात सामने आई थी कि कुसुम विहार में संदिग्ध शूटरों को डबलू मिश्रा ने ही किराए का मकान उपलब्ध कराया था।

    यह भी पढ़ेंः धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार को गोलियों से भूना

    सिंफर के इंजीनियर आरए राय के घर जाकर डबलू ने मैथिली भाषा में बातचीत कर अपनापन जताया था और बिना किसी दस्तावेज के मकान ले लिया था। मकान मालिक को उसने अपना नाम मुन्ना बताया था। वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त मकान में ठहरे सारे शूटरों के साथ डबलू भी फरार हो गया था। पुलिस ने पहले स्केच बनवाया और फिर उसकी तस्वीर जुगाड़ कर मकान मालिक से उसकी पहचान कराई थी। पहचान होने के बाद पुलिस उसके पीछे लग गई और कई दिनों से समस्तीपुर में जाकर कैंप कर रही थी।

    शहर में कुख्यात, गांव में सीधा साधा :

    उजियारपुर में डबलू उर्फ मुन्ना लोगों की नजर में सीधा-साधा इंसान है। वह नामजद विधायक का करीबी था। घटना के तार समस्तीपुर से जुड़ने की बात सामने आते ही रविवार को धनबाद पुलिस यहां पहुंची थी। मुन्ना की तलाश थी। लेकिन, मीडिया में इस बात के सामने आते ही टीम अपना कैंप समस्तीपुर से हटाकर दल¨सहसराय ले गई। इस बात को प्रचारित किया गया कि टीम धनबाद लौट गई। इस सूचना के बाद डबलू फिर दिखने लगा और उसे पकड़ लिया गया।

    11 सदस्यीय टीम ने पाई कामयाबी:

    धनबाद के पुलिस निरीक्षक जयकृष्ण के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम समस्तीपुर गई थी। मुन्ना की गिरफ्तारी के बाद टीम ने चैन की सांस ली है। दोनों को लेकर टीम धनबाद कूच कर चुकी है।

    झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें