नौकरी दिलाने के नाम पर 19 युवकों से 25 लाख की ठगी
झारखंड के धनबाग में नौकरी लगाने के नाम पर बेरमो के 19 युवकों से 25 लाख रुपये ठग लिए।
संवाद सहयोगी, पुटकी। बीसीसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर बेरमो के 19 युवकों से 25 लाख की ठगी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। करगली बाजार निवासी उमेश नायडू ने पुटकी थाना में लिखित शिकायत कर पुटकी 17 नंबर निवासी शंकर ठाकुर, उसके भाई रंजीत ठाकुर, संजय ठाकुर तथा शंकर ठाकुर के ससुर बालेश्वर ठाकुर एवं साले सुरज ठाकुर पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
उमेश ने बताया कि बीसीसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर उनके साथ-साथ 19 लोगों से ठगी हुई है। सभी से पुटकी 17 नंबर निवासी शंकर ठाकुर ने पुटकी में 15 मार्च, 2015 से लेकर 10 फरवरी 2016 तक 22 लाख 50 हजार रुपये लिए और बाकी रकम उसने अपने भाई रंजीत ठाकुर के एसबीआइ बैंक खाते में फुसरो एसबीआइ बैंक से डलवाये।
इस सिंडिकेट में शंकर सहित उसके दोनों भाई तथा हजारीबाग में रहने वाले शंकर के ससुर और साले भी शामिल हैं। ये सभी लोग सिडिंकेट के माध्यम से रेलवे में नौकरी लगवाने तथा टॉवर लगवाने के नाम पर ठगी कर चुके हैं। पूर्व में पुटकी थाना व धनबाद ग्रामीण एसपी से शिकायत के बाद शंकर ने ढाई लाख रुपये लौटाए थे। इसके बाद टाल मटोल करने लगा था। पुटकी थानेदार अलविनुस बाड़ा ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।