Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी दिलाने के नाम पर 19 युवकों से 25 लाख की ठगी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jul 2017 02:44 PM (IST)

    झारखंड के धनबाग में नौकरी लगाने के नाम पर बेरमो के 19 युवकों से 25 लाख रुपये ठग लिए।

    नौकरी दिलाने के नाम पर 19 युवकों से 25 लाख की ठगी

    संवाद सहयोगी, पुटकी। बीसीसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर बेरमो के 19 युवकों से 25 लाख की ठगी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। करगली बाजार निवासी उमेश नायडू ने पुटकी थाना में लिखित शिकायत कर पुटकी 17 नंबर निवासी शंकर ठाकुर, उसके भाई रंजीत ठाकुर, संजय ठाकुर तथा शंकर ठाकुर के ससुर बालेश्वर ठाकुर एवं साले सुरज ठाकुर पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमेश ने बताया कि बीसीसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर उनके साथ-साथ 19 लोगों से ठगी हुई है। सभी से पुटकी 17 नंबर निवासी शंकर ठाकुर ने पुटकी में 15 मार्च, 2015 से लेकर 10 फरवरी 2016 तक 22 लाख 50 हजार रुपये लिए और बाकी रकम उसने अपने भाई रंजीत ठाकुर के एसबीआइ बैंक खाते में फुसरो एसबीआइ बैंक से डलवाये।

    इस सिंडिकेट में शंकर सहित उसके दोनों भाई तथा हजारीबाग में रहने वाले शंकर के ससुर और साले भी शामिल हैं। ये सभी लोग सिडिंकेट के माध्यम से रेलवे में नौकरी लगवाने तथा टॉवर लगवाने के नाम पर ठगी कर चुके हैं। पूर्व में पुटकी थाना व धनबाद ग्रामीण एसपी से शिकायत के बाद शंकर ने ढाई लाख रुपये लौटाए थे। इसके बाद टाल मटोल करने लगा था। पुटकी थानेदार अलविनुस बाड़ा ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    यह भी पढ़ेंः लालू यादव बिहार में घिरे, झारखंड में पढ़ा रहे विपक्षी एका का पाठ

    झारखंड की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें