पति ने की दूसरी शादी तो पहली पत्नी ने सौतन को घसीट कर पीटा
दूसरी शादी पर पहली पत्नी ने पहले कोर्ट परिसर में बवाल किया। इसके बाद सौतन को जमकर पीटा।

धनबाद, जेएनएन। सीबीआइ के लोक अभियोजक लवकुश कुमार ने दूसरी शादी रचाई है। पीपी की दूसरी शादी पर पहली पत्नी का बवाल शहर में छाया रहा। पहली पत्नी ने पहले कोर्ट परिसर में बवाल किया। इसके बाद जगजीवन नगर स्थित सीबीआइ परिसर गई और दूसरी पत्नी यानी सौतन को जमकर पीटा। देर शाम तक सरायढेला थाने में हंगामा मचाती रही। पुलिस ने आरोपी पीपी लवकुश कुमार को हिरासत में ले रखा है।
थाने में वीरवार को हंगामा मचा रही पहली पत्नी और उसके साथ रिश्तेदार पीपी लवकुश कुमार को जेल भेजने की मांग कर रहे थे। इधर थानेदार निरंजन तिवारी ने बताया कि पीपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हाइकोर्ट ने स्टे लगा रखा है। इस कारण वे संबंधित मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।
नौ मार्च को दर्ज हुआ था मुकदमा:
धनबाद सीबीआइ के लोक अभियोजन लवकुश कुमार के खिलाफ उनकी पत्नी शीला देवी ने सरायढेला थाने में नौ मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उनकी शादी 27 अगस्त, 2012 में जहानाबाद में हुई थी। शादी के बाद उनके पति का चयन लोक अभियोजक के पद पर हुआ। लेकिन पति ने उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी। वे अकेले धनबाद चले गए। खबर पाकर वह और उनकी मां जगजीवन नगर आकर साथ रहने लगे। इस दौरान नामिनी के तौर पर नाम डलवाने की बात कहकर उनसे कई कागजातों पर दस्तख्त करवा लिए। वक्त के साथ उनका और ससुराल वालों का प्रताड़ना बढ़ता गया।
आरोप लगाया कि वे लोग 25 लाख रुपये की मांग करते थे। तब वह गर्भवती थी। 10 फरवरी को लवकुश उन्हें कुछ बताए गए बगैर चले गए और मोबाइल ऑफ कर लिया। नौ मार्च को लौटने के बाद पति और ससुराल वालों ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी और घर से निकाल दिया। बयान के आधार पर लवकुश कुमार, उनके पिता पारसनाथ साव, सीता देवी, लखपति देवी, कुश कुमार, ओमप्रकाश, वैजनाथ, रवि कुमार को अभियुक्त बनाया गया था। इस मुकदमे में निचली अदालत में आरोपी पीपी की जमानत याचिका खारिज हो गई। इसके बाद वे हाइकोर्ट चले गए। हाइकोर्ट ने इस मुकदमे में अग्रतर कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
दूसरी शादी की सूचना पर पत्नी पहुंची धनबाद
गुरुवार को लवकुश की पत्नी शीला देवी इस सूचना पर धनबाद आई कि पति ने किसी से विवाह कर लिया है। रोती-बिलखती शीला देवी अपने कई महिला रिश्तेदारों के साथ सुबह आठ बजे कोर्ट पहुंची। उसकी गोद में एक महीने का बच्चा भी था। शीला को आते देख लवकुश वहा से भाग निकले। शीला ने उसकी गाड़ी के चक्के की हवा खोल दी। शीला और उसकी चाची कोर्ट में मौजूद सीबीआइ अधिकारियों के सामने बिलख-बिलखकर अपनी आपबीती बताने लगी और न्याय की गुहार लगाने लगी। लोगों ने उन्हें किसी तरह समझा बुझाकर एसपी के पास जाने को कहा। शीला अपनी चाची के साथ फिर सीबीआइ कॉलोनी जगजीवन नगर पहुंच गई। यहां क्वार्टर का दरवाजा बंद था।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और फिर सौतन को घसीट कर पीटा :
शीला ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं खुलने पर शीला ने लात मार दरवाजा तोड़ा और कमरे के अंदर घुसी। जहा एक कमरे में सौतन मिल गई। फिर क्या था, शीला और उसकी चाची ने उसे घसीट-घसीट कर पीटा। बबाल होते देख कॉलोनी में रहने वाले सीबीआइ के लोग और उसके परिजन मौके पर आए और मामला शात कराया। लवकुश कुमार भी कालोनी पहुंचे। तब तक मामले की खबर पाकर सरायढेला पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस शीला देवी, लवकुश कुमार और उनकी दूसरी पत्नी को लेकर थाने आ गई। इसके बाद हंगामा थाना परिसर में होने लगा।
शीला के खिलाफ दर्ज कराएंगे शिकायत:
पीपी लवकुश कुमार ने बताया कि शीला देवी ने उनके घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट की है। सामानों को तोड़फोड़ किया है जो एक आपराधिक कृत्य है। इसकी शिकायत वह थाने में करेंगें। उन्होंने कहा कि शीला से उनका विवाह अदालत के आदेश पर विच्छेद हो चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।