Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, क्यों शौहर के खिलाफ कमर कसकर खड़ी हो गई अरफा खातून

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Fri, 19 May 2017 04:55 PM (IST)

    अपने शौहर के खिलाफ आगे बढ़कर लड़ाई लड़ने वाली अरफा की चर्चा आसपास के ग्रामीणों में खूब हो रही है।

    Hero Image
    जानिए, क्यों शौहर के खिलाफ कमर कसकर खड़ी हो गई अरफा खातून

    जागरण संवाददाता, धनबाद/गोमो बाजार। वह पढ़ी-लिखी है, आरएस मोर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। कौन नहीं चाहता है कि जिंदगी सुकून के साथ गुजरे। लेकिन जिंदगी भर साथ देने का वादा करने वाला ही जब जिंदगी खराब करने में जुट जाए तो जवाब देना जरूरी होता है। यह बात अल्पसंख्यक समुदाय के गोविंदपुर इलाके के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली अरफा खातून ने कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरफा खातून, जिसने एक दिन पूर्व ही अपने पति आसिफ इकबाल को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया, क्योंकि उसका पति दूसरी शादी रचाने के लिए फिर से दूल्हा बनकर बैठा था। अरफा अब ठान चुकी है कि वह ऐसे व्यक्ति के साथ जीवन नहीं गुजारेगी, जो दूसरी लड़की के लिए उसे छोड़ सकता हो।

    अपने शौहर के खिलाफ आगे बढ़कर लड़ाई लड़ने वाली अरफा की चर्चा आसपास के ग्रामीणों में खूब हो रही है। सब उसकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं। समाज के लोग भी उसकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं। बुधवार को अरफा ने हरिहरपुर थाने में भी आइओ के समक्ष अपना बयान दर्ज करा दिया है।

    शादी के चार दिन बाद ही बेच दी बाइक

    अरफा ने बताया कि उसके पति ने शादी के चार दिन बाद ही शादी की बाइक बेच दी थी। इसी बात पर पहली बार उसका विवाद हुआ। क्योंकि जब उसने बाइक बेचने के बाबत पूछा तो जवाब दिया कि उसे चार पहिया चाहिए। इसके बाद से ही चार पहिया के लिए प्रताड़ित करने का दौर शुरू हो गया। पहले प्रताड़ना बातों से शुरु हुई फिर मारपीट तक पहुंच गई। 


    चुप रही-सहती रही कि सब ठीक हो जाएगा

    अरफा ने बताया कि पहले तो उसने अपने घर वालों को प्रताड़ना की जानकारी नहीं दी। सोचा कि वक्त के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन उसका अनुमान गलत निकला। अब उसके खाने-पीने से लेकर हर चीज पर प्रतिबंध का दौर शुरु हो गया। रुखा-सूखा खाने को दिया जाने लगा। इस बीच वह बीमार भी हो गई। उसका आपरेशन कराया गया, लेकिन पति का दिल नहीं पसीजा। तब जाकर उसने अपने घर वालों को पूरे मामले की जानकारी दी। तब घरवालों ने पचास हजार रुपये उसे दे दिए लेकिन उसकी चाहत पचास हजार में खत्म नहीं हुई। वह दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करता रहा।


    तब कमर कसकर शौहर के खिलाफ हो गई खड़ी

    इधर, उसका पति दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था। इसकी सूचना उसे फोन पर उसके पति ने ही दी थी। लेकिन पहले तो उसे धमकी ही लगी, लेकिन बाद में पता चला कि बात में सच्चाई है। तब उसने घरवालों को भी बताया, तब घरवालों ने छानबीन की तो पता चला कि तोपचांची के श्रीरामपुर गांव में उसकी किसी लड़की से मंगनी हो चुकी है। जब घर वाले उसके घर गए तो उक्त लड़की के घरवालों ने बताया कि आसिफ ने पहली पत्नी से तलाक होने के दस्तावेज दिए थे। हालांकि अरफा के घर वालों ने श्रीरामपुर की उक्त लड़की के घरवालों को बता दिया कि ये फर्जी दस्तावेज है। अभी तक दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ है। इसके बाद वह शौहर के खिलाफ लड़ाई लड़ने को कमर कसकर खड़ा हो गई। अब इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेगी।

    झूठ कहा था कि इंजीनियर है आसिफ 
    अरफा बताती हैं कि वह अपने सात भाई-बहनों में सबसे छोटी है। छोटी होने के कारण सबकी प्यारी थी। घरवालों ने भी उसके लिए बेहतर रिश्ते तलाशने शुरु किए। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसके घरवालों को बताया कि एक लड़का नजर में है जो इंजीनियर है, और उसका पूरा परिवार ठीक-ठाक है। इसके बाद 21 अक्टूबर 2013 को उसकी शादी हरिहरपुर के सुकुडीह निवासी आसिफ इकबाल के साथ हो गई। उसके घरवालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देकर उसे विदा किया, बाइक भी दी थी। लेकिन बाद में पता चला कि आसिफ इंजीनियर नहीं है, बल्कि एक प्राइवेट संस्थान से उसने आइटीआइ किया था।

    अरफा बताती हैं कि वह अपने सात भाई-बहनों में सबसे छोटी है। छोटी होने के कारण सबकी प्यारी थी। घरवालों ने भी उसके लिए बेहतर रिश्ते तलाशने शुरु किए। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसके घरवालों को बताया कि एक लड़का नजर में है जो इंजीनियर है, और उसका पूरा परिवार ठीक-ठाक है। इसके बाद 21 अक्टूबर 2013 को उसकी शादी हरिहरपुर के सुकुडीह निवासी आसिफ इकबाल के साथ हो गई। उसके घरवालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज देकर उसे विदा किया, बाइक भी दी थी। लेकिन बाद में पता चला कि आसिफ इंजीनियर नहीं है, बल्कि एक प्राइवेट संस्थान से उसने आइटीआइ किया था।

    तलाक की धमकी दे मांग रहा था दूसरी शादी की इजाजत 
    विवाद बढ़ने के बाद उसे पति ने मायके लाकर छोड़ दिया। बीच-बीच में वह ससुराल आती-जाती रही लेकिन, पिछले चार-पांच महीनों से ससुराल आना-जाना बंद हो गया। क्योंकि करीब पांच महीने पूर्व वह ससुरालवालों की मारपीट के बाद किसी तरह भागकर वह गांव से निकली और भाई को फोन किया था। तब भाई पहुंचा और उसे लेकर घर आ गया। इसके बाद उसका पति उसे फोन पर तीन तलाक की धमकी देने लगा। कहने लगा कि वह उसे दूसरी शादी की इजाजत दे दे, नहीं तो तलाक दे देगा। यहां तक कि एक बार उसने ये भी कह दिया कि आठ घंटे में उसे तलाकनामा मिल जाएगा। लेकिन वह उसकी धमकी से नहीं डरी और उसे दूसरी शादी करने की इजाजत नहीं दी।विवाद बढ़ने के बाद उसे पति ने मायके लाकर छोड़ दिया।

    बीच-बीच में वह ससुराल आती-जाती रही लेकिन, पिछले चार-पांच महीनों से ससुराल आना-जाना बंद हो गया। क्योंकि करीब पांच महीने पूर्व वह ससुरालवालों की मारपीट के बाद किसी तरह भागकर वह गांव से निकली और भाई को फोन किया था। तब भाई पहुंचा और उसे लेकर घर आ गया। इसके बाद उसका पति उसे फोन पर तीन तलाक की धमकी देने लगा। कहने लगा कि वह उसे दूसरी शादी की इजाजत दे दे, नहीं तो तलाक दे देगा। यहां तक कि एक बार उसने ये भी कह दिया कि आठ घंटे में उसे तलाकनामा मिल जाएगा। लेकिन वह उसकी धमकी से नहीं डरी और उसे दूसरी शादी करने की इजाजत नहीं दी।

    फ्लैश बैक

    अरफा ने जब ये सुना कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो उसने खुद मोर्चा ले लिया। हमेशा पर्दे में रहने वाली लड़की पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों की दौड़ लगाने लगी। बताया कि उसका पति ऐसा कर रहा है। पुलिस ने भरोसा दिया कि ऐसा नहीं होगा। आसिफ से बुलाकर पूछताछ हुई तो ग्रामीण एसपी के समक्ष आसिफ दूसरी शादी की बात से सीधे इंकार कर गया और बोला कि वह अरफा को विदा कर ले जाएगा। लेकिन हकीकत में कुछ और दाल पका रहा था।

    15 मई को जब ये खबर मिली कि बारात निकलने की तैयारी हो रही है, तब वह अपने घर वालों को लेकर फिर थाने गई और तत्काल कार्रवाई करने की बात कही। इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति आसिफ इकबाल को सेहरा लगे हालत में ही हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग महिला थाने में हुई, लेकिन अरफा दुबारा उसके साथ जाने के बजाय उसपर मुकदमा करने पर अड़ी रही। अंत में आसिफ और उसके घर वालों पर मुकदमा दर्ज किया गया और बुधवार को आसिफ को जेल भेज दिया गया।


    यह भी पढ़ेंः पत्नी के गर्भवती होते ही पति ने की दूसरी शादी, पहली ने सौतन को पीटा

    यह भी पढ़ेंः महिला ने जहर खाया, अस्पताल में होश आते ही पति को धुना