जीएसटी पर व्यापारियों की शंका का समाधान
¨सदरी : वस्तु एवं सेवा कर धनबाद की ओर से एसीसी क्लब ¨सदरी में जीएसटी पर गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन

¨सदरी : वस्तु एवं सेवा कर धनबाद की ओर से एसीसी क्लब ¨सदरी में जीएसटी पर गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन हुआ। सहायक आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर धनबाद केएन ¨सघा, अधीक्षक डी वख्तियारी ने ¨सदरी के व्यवसायियों को वस्तु एवं सेवा कर की जानकारी दी। वस्तु एवं सेवा कर से संबधित व्यवसायियों की शंकाओं का समाधान किया। कहा कि यह कर प्रणाली बेमिसाल है। बताया गया कि अब कई प्रकार के टैक्स से छुटकारा मिलेगा। आसीम कुमार मंडल, अखिलेश कुमार, नरेश आदि अधिकारी भी थे। संगोष्ठी के आयोजन में ¨सदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के दीपक कुमार दीपू, दिलीप रिटोलिया, कृष्णा अग्रवाल ,पवन शर्मा, मनोज मिश्रा, राजीव ¨सह, मंजीत ¨सह उप्पल, अर¨वद कुमार समेत अनेक व्यापारी थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।