कौओं की मौत से ग्रामीण भयभीत
करौं, देवघर: प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न इलाकों में इन दिनों कौओ के मरने का सिलसिला जारी है। एक सप्ताह के दौरान आधा दर्जन कौओं की मौत हो चुकी है। इस घटना से ग्रामीण सहमे हुए है। लोगों ने यहां बर्ड फ्लू फैलने की आशंका जतायी है। जिले के पालोजोरी एवं सारठ में कौओं की मौत हुई है। इस प्रखंड में पूर्व में ऐसी घटना नहीं घटी थी। अचानक कौओं की मौत ने लोगों को काफी डरा दिया है। सूचना ग्रामीणों ने पशुपालन पदाधिकारी को दे दी। चिकित्सक ने घटनास्थल पर जा कर मृत कौआ की जांच की। उन्होंने कहा कि कौआ में किसी बीमारी होने का लक्षण नहीं है। कौओं की मौत प्राकृतिक है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।